13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेंपो से 442 बोतल शराब जप्त, पांच लोगों पर प्राथमिकी

थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में छापेमारी कर वहां से एक टेंपो से 332 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद किया.

सुप्पी. थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में छापेमारी कर वहां से एक टेंपो से 332 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद किया. प्रभारी थानाध्यक्ष तालकेश्वर कुमार ने बताया कि गोपालपुर गांव के समीप पुलिस गश्ती गाड़ी को देखकर टेंपो का चालक और उसमें सवार यात्री टेंपो छोड़कर भाग गए. इसके बाद टेंपो की तलाशी लेने पर उसमें से उक्त शराब बरामद किया गया. टेंपो को जप्त करते हुए स्थानीय चौकीदार की पहचान पर शराब कारोबारी और उसके पांच सहयोगियों को पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जमीन विवाद में मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी किया

रीगा. थाना क्षेत्र के इमली बाजार चौक निवासी जनार्दन साह ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें इमली बाजार निवासी मनीष कुमार, अनीश कुमार, गणेश लाल साह, महेश साह, भाग्यनारायण साह व सोनू कुमार को आरोपित करते हुए जमीन विवाद को लेकर लाठी-डंडा एवं लोहे के रॉड से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. बचाने आये भाई चंदन कुमार एवं ललन कुमार को भी मारपीट कर अधमरा कर दिया. जेब से पांच हजार रुपये एवं सोने का लॉकेट छीन लिया. परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

महिला के साथ मारपीट, पिता व दो पुत्र नामजद

रुन्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के मोरसंड पंचायत के वार्ड संख्या-14 गौरीगामा निवासी अजय मंडल की पत्नी अनीता देवी ने मारपीट व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में गांव के ही शिवजी सहनी व उसके पुत्र ज्योति सहनी एवं अनिल सहनी को आरोपित किया है. अपने पुत्र रघुनंदन कुमार को भी मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित रघुनंदन का इलाज स्थानीय सीएससी में कराया गया.

मारपीट का आरोपित गिरफ्तार

सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस रविवार को थाना क्षेत्र के मिरचाई पट्टी मोहल्ले में छापेमारी कर मारपीट एक मामले में कोट के वारंटी गोविंद कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel