मेजरगंज. थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर शनिवार की शाम चैनपुर गांव के पास छापेमारी कर मिनी पिकअप वैन से भारी मात्रा में नेपाली सौंफी शराब बरामद किया है. साथ ही एक तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुप्पी थाना क्षेत्र के मसाही गांव निवासी लालबाबू पासवान के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि तलाशी के दौरान पिकअप वैन से 351 लीटर नेपाली सौंफी शराब बरामद किया गया है. तस्करी में प्रयुक्त बिना निबंधन नंबर के पिकअप वैन भी जब्त कर ली गयी है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 90 लीटर शराब के साथ बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार मेजरगंज. थाने की पुलिस टीम ने शनिवार की शाम रतनपुर गांव के समीप छापेमारी कर नेपाली सौंफी शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी अर्जुन कुमार के रुप में की गयी है. तलाशी के दौरान बाइक से 90 लीटर शराब बरामद किया गया. वहीं, तस्करी में प्रयुक्त बिना नंबर की बाइक जब्त कर ली गयी है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. नाबालिग पुत्री के अपहरण की दर्ज करायी प्राथमिकी परिहार. थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने नाबालिग पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया है. इसमें अपने गांव की ही महिला समेत छह लोगों को नामजद किया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि नाबालिग पुत्री थाना क्षेत्र के बराही गांव में फुआ के यहां गयी थी, जहां दोपहर दो बजे गांव के छह लोगों ने साजिश के तहत अपहरण कर लिया. पुत्री की काफी खोजबीन की, लेकिन नहीं मिली. डर है कि पुत्री के साथ अप्रिय घटना न हो जाये. घटना 18 मार्च की बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष राज कुमार गौतम ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

