सीतामढ़ी. स्वदेशी जागरण मंच के 34वें स्थापना दिवस रविवार को संगठन तीर्थ स्थल के रूप में चिन्हित जनसंघ एवं भाजपा के संस्थापक जिला अध्यक्ष रहे स्व बद्री प्रसाद चौधरी के शहर स्थित आवासीय परिसर में मनाया गया. स्वदेशी जागरण मंच की स्थापना दिवस पर उनके संस्थापक एवं विचारक दत्तोपंत ठेंगरी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. वक्ताओं ने कहा कि स्वदेशी एक विचार ही नहीं वरन, भारतीय आर्थिक चिंतन का आधार है. देश को स्वाबलंबी एवं आत्मनिर्भरता की तरफ स्वदेशी ही ले जा सकता है. स्वदेशी उद्योग, उत्पादन एवं स्वदेशी बाजार प्रत्येक भारतीय की आत्मा की आवाज है. स्वदेशी जागरण मंच समय-समय पर अपने अभियानों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से स्वदेशी के प्रचार में लगातार संलग्न है. स्वदेशी सहज विचार है, जो प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जड़ों से जोड़ता है. यह सिर्फ उत्पादन, उपयोग और वस्तु के वितरण तक ही सीमित नहीं है, अपितु यह स्वदेशी भाषा, बोली, पहनावा, खान-पान, परंपरा और विराट रूप में संस्कृति का उद्वघोषक भी है. मंच ने अपने आगामी कार्यक्रम ””””””””स्वदेशी मेला”””””””” के आयोजन पर भी चर्चा की. बताया गया कि सीतामढ़ी में उत्पादित होने वाली वस्तु और परंपरा का स्थानीय स्तर पर बाजार प्रदान करने के दृष्टिकोण से मेले का आयोजन किया जाना है. कार्यक्रम में रवि शंकर चौधरी, प्रांत पर्यावरण प्रमुख डॉ देवेश कुमार, जिला सह-संयोजक महेंद्र प्रसाद, जिला प्रचार प्रमुख अवध किशोर, जिला विचार प्रमुख डॉ रेनू ठाकुर, जिला युवा प्रमुख अनीश कुमार, जिला सह विचार प्रमुख आलोक कुमार, जिला सह स्वावलंबी भारत अभियान रागिनी सिंह, जिला महिला प्रमुख अर्चना कुमारी, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष भारती देवी, अधिवक्ता अजय भूषण झा व परिहार प्रखंड संयोजक रमा मिश्रा समेत अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. अध्यक्षता स्वदेशी जागरण मंच के जिलाध्यक्षा संगीता झा व संचालन जिला संपर्क प्रमुख प्रमोद शर्मा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

