10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशासन ने पीएचसी परिसर का किया अतिक्रमण!

फोटो नंबर- 5 इसी परिसर में लगता है बाजार — सिविल सर्जन के कहने पर पीएचसी प्रभारी हुए गंभीर — कल तक अतिक्रमण पर साध रखे थे मौन सुप्पी : एपीएचसी ससौला के परिसर में पीएचसी भी चलता है. यह जानकर हैरानी होगी कि प्रशासन ने पीएचसी परिसर का अतिक्रमण कर लिया है. अतिक्रमण के […]

फोटो नंबर- 5 इसी परिसर में लगता है बाजार — सिविल सर्जन के कहने पर पीएचसी प्रभारी हुए गंभीर — कल तक अतिक्रमण पर साध रखे थे मौन सुप्पी : एपीएचसी ससौला के परिसर में पीएचसी भी चलता है. यह जानकर हैरानी होगी कि प्रशासन ने पीएचसी परिसर का अतिक्रमण कर लिया है. अतिक्रमण के माध्यम से अंचल को राजस्व की प्राप्ति होती है. यानी परिसर में सप्ताह में दो दिन बाजार लगाया जाता है. उस दौरान मरीजों, चिकित्सकों व कर्मियों को काफी परेशानी होती है. यह सब कुछ जानते हुए भी पीएचसी प्रभारी डॉ सुरेंद्रनाथ मिश्रा खामोश बैठे थे. गत दिन सीएस डॉ अरविंद कुमार गुप्ता ने पीएचसी का निरीक्षण किया तो अतिक्रमण का मामला सामने आया. इस पर सीएस ने नाराजगी व्यक्त की और परिसर से बाजार को बंद कराने का निर्देश दिया. पीएचसी प्रभारी श्री मिश्रा ने सीओ को पत्र भेज एपीएचसी की जमीन की मापी करा कर अतिक्रमण से मुक्त कराने का आग्रह किया है. ताकि चहारदीवारी का निर्माण कराया जा सके. पीएचसी के पास भवन नहीं पीएचसी के पास खुद का भवन नहीं है. भवन निर्माण के लिए पीएचसी के खाते में 2.85 करोड़ वर्षों से उपलब्ध है. कल तक जमीन उपलब्ध नहीं होने के चलते निर्माण अधर में लटका था. अब बीडीओ व सीओ ने प्रखंड कार्यालय परिसर में बागमती की जमीन का चयन कर जिला में रिपोर्ट कर दिया है. अब निकट भविष्य में पीएचसी भवन के बन जाने की उम्मीद जगी है. इससे पूर्व समाजसेवी जटा शंकर आत्रेय ने पीएचसी के लिए जमीन देने की बात कही थी, पर उसमें पेच फंस जाने के कारण भवन नहीं बन सका और पैसा पड़ा रहा. पीएचसी प्रभारी श्री मिश्रा ने बताया कि सीओ से शीघ्र प्िारसर को अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel