22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 33 लोगों ने किया रक्तदान

सभी रक्तदानियों को अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न, टीशर्ट एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.

पुपरी. इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, उप जिला शाखा पुपरी के तत्वावधान में आईडीएस एडमिशन एडवाइजर के द्वारा शनिवार को आईडीएस कार्यालय परिसर में जिले के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन, सीतामढ़ी के अध्यक्ष अमित कुमार समेत कुल 33 रक्तदानियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. करीब दर्जन लोगों ने पहली बार रक्तदान कर प्रसन्नता जाहिर की. आईडीएस एडमिशन एडवाइजर के डायरेक्टर इंजीनियर दिलशाद आलम, रेडक्रॉस पुपरी शाखा के वरीय आजीवन सदस्य मो शाकीर हुसैन एवं रक्तदाता समूह, पुपरी के मो अरशद अली ने सभी रक्तदानियों को अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न, टीशर्ट एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए. ताकि पीड़ित मानवता की सेवा की जा सके. शिविर का संचालन करते हुए शाखा के सचिव अतुल कुमार ने ई दिलशाद आलम को धन्यवाद दिया. रक्त संग्रह का कार्य रक्त केंद्र, सदर अस्पताल, सीतामढ़ी के एलटी मो तनवीर ज़की, विकास कुमार पंडित, काउंसलर अमित कुमार कर्ण एवं डीईओ किरण कुमारी ने किया. मौके पर डॉ समीउर रहमान, सीतामढ़ी के रक्तवीर संजय कुमार गुप्ता, रक्तदाता समूह, बाजपट्टी के संस्थापक अभिषेक कुमार, मो फैयाज, ई. मनीष कुमार, अमरेंद्र पांडेय, राकेश रंजन, मो आफताब, सतीश यादव, अरविंद कुमार, सुबोध राम, मो एहसान रजा, मो शमी, सुधीर मल्लिक समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel