आग लगे कार्यालय का लिया गया जायजाफोटो नंबर-9 जायजा लेते बीडीओ व अन्य, 10 बीडीओ से शिकायत को खड़े बच्चे बोखड़ा : प्रखंड के मध्य विद्यालय सौरिया बररी उर्दू में प्रधान शिक्षक के कार्यालय कक्ष में मंगलवार की रात लगी आग के बाद बुधवार को कार्यालय को देखने न तो अधिकारी गये और न शिक्षक.देर शाम बीइओ रामवृक्ष सिंह स्कूल में पहुंचे. उनके साथ शिक्षक पंकज कुमार पवन व शिव मंगल कुमारथे. बीइओ की सूचना पर गुरुवार को बीडीओ किशोर कुणाल व अवर निरीक्षक राकेश कुमार स्कूल में पहुंच आग का जायजा लिये. — आलमीरा व पंजी जला आग से तीन टेबल, एक आलमीरा, दो पंखे व पंजी जल गया है. बीइओ को जले सामग्री की सूची बनाने को कहा गया. मौके पर बड़ी संख्या में बच्चे व ग्रामीण भी मौजूद थे. ग्रामीण सीताराम सहनी, डोमनी देवी व ललिता देवी ने बीडीओ से शिकायत की कि एमडीएम में गड़बड़ी की जाती है. अधिकारी व शिक्षक मिले हुए है. पोशाक राशि के वितरण में गड़बड़ी की योजना बनायी गयी है. रिश्वत लेकर नाम लिखा जाता है. विरोध करने पर शिक्षकों द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज कराया जाता है. स्कूल को रविवार के बजाय सोमवार को बंद रखा जाता है. स्कूल के जमीन बेच दिया गया है. बावजूद कार्रवाई नहीं की गयी है. — कहते हंै अधिकारी बीडीओ किशोर कुणाल व अवर निरीक्षक राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि आग लगने की बाबत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. ग्रामीणों की समस्याओं व शिकायतों का निदान एक सप्ताह के अंदर कर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
बीडीओ ने कार्यालय का जायजा
आग लगे कार्यालय का लिया गया जायजाफोटो नंबर-9 जायजा लेते बीडीओ व अन्य, 10 बीडीओ से शिकायत को खड़े बच्चे बोखड़ा : प्रखंड के मध्य विद्यालय सौरिया बररी उर्दू में प्रधान शिक्षक के कार्यालय कक्ष में मंगलवार की रात लगी आग के बाद बुधवार को कार्यालय को देखने न तो अधिकारी गये और न शिक्षक.देर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement