फोटो नंबर- 7 निर्माणाधीन सड़क — नपं जनकपुर रोड के वार्ड नंबर छह का हाल — पीसीसी सड़क निर्माण में लोगों के अलग-अलग विचार से परेशानी पुपरी : नगर पंचायत जनकपुर रोड के वार्ड नंबर छह में श्याम नर्सरी रोड में पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर लोगों के अलग-अलग विचार से संवेदक परेशान है. पुराने मकान मालिकों का कहना है कि निर्माण होने वाले सड़ की ऊंचाई पूर्व की सड़कों की तरह हो ताकि उनके घर का पानी आसानी से निकल सके. जबकि नये मकान मालिक चाहते हैं कि सड़क ऊंची हो. वार्ड पार्षद सुकृति देवी ने बताया कि फंड के अभाव में उनके विशेष आग्रह पर स्थानीय विधायक सह मंत्री शाहिद अली खां ने अपने ऐच्छिक कोष से उक्त सड़क निर्माण की स्वीकृति दी है, पर लोगों के अलग-अलग प्रस्ताव से संवेदक काफी परेशान हैं. इधर, संवेदक द्वारा पुराने खड़ंजा का उखाड़-गाड़ कराया जा रहा है, पर सड़क निर्माण को आम सहमति नहीं बन पा रही है कि सड़क की ऊंचाई का स्तर क्या होगा. स्थानीय मनोज कुमार ने बताया कि सड़क की ऊंचाई बढ़ने पर खासकर बरसात के दिनों में पानी लग जाने से इस रोड के लोगों को काफी परेशानी होती है. हालांकि नपं के निवर्तमान अध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर उत्पन्न भ्रांति को संवेदक द्वारा सुलझा लिया गया है. मारपीट में एक जख्मी पुपरी : थाना क्षेत्र के आवापुर गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में सुकेश्वर राम का पुत्र जय किशोर राम जख्मी हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया.
BREAKING NEWS
अलग-अलग प्रस्ताव से संवेदक परेशान
फोटो नंबर- 7 निर्माणाधीन सड़क — नपं जनकपुर रोड के वार्ड नंबर छह का हाल — पीसीसी सड़क निर्माण में लोगों के अलग-अलग विचार से परेशानी पुपरी : नगर पंचायत जनकपुर रोड के वार्ड नंबर छह में श्याम नर्सरी रोड में पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर लोगों के अलग-अलग विचार से संवेदक परेशान है. पुराने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement