21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : होल्डिंग टैक्स में 3.53 करोड़ की हुई वसूली, 3.50 करोड़ बकाया

नगर निगम का होल्डिंग टैक्स कलेक्शन इस वर्ष धीमी रही.

— 10695 होल्डिंग से आया 3.53 करोड़, 12 होल्डिंग पर 350 करोड़ बकाया

सीतामढ़ी.

नगर निगम का होल्डिंग टैक्स कलेक्शन इस वर्ष धीमी रही. हालांकि, कार्य एजेंसी स्पारो को नगर निगम की ओर से वर्ष 2023-24 व 2024-25 में जो लक्ष्य दिया गया था, उसे करीब-करीब पूरा कर लिया गया था, लेकिन इस बार लक्ष्य के करीब 51 प्रतिशत ही कलेक्शन हो पाया है. स्पारो के स्थानीय प्रोजेक्ट मैनेजर चंदन प्रकाश से मिली जानकारी के अनुसार, इस वर्ष एजेंसी को होल्डिंग टैक्स कलेक्शन के लिये अक्टूबर माह तक कुल सात करोड़ तीन लाख रुपये का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें अबतक करीब तीन करोड़ 53 लाख रुपये का कलेक्शन हो पाया है. यह टैक्स कलेक्शन 10695 घरों से किया गया है. वहीं, करीब 12 हजार से अधिक हाउस पर करीब करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये बकाया है. बांकी बचे 12 हजार घरों से टैक्स कलेक्शन का काम जारी है. वहीं, ट्रेड की बात करें, तो इस वर्ष विभिन्न ट्रेड लाइसेंसधारी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से करीब दो लाख पांच हजार रुपये का कलेक्शन किया गया है. बता दें कि होल्डिंग सर्वे व ट्रेड सर्वे का काम काफी सुस्त गति से चल रहा है. मैप के जरिये सर्वे का काम होना था, लेकिन अबतक सर्वे का काम आधा-अधूरा है. इसको लेकर प्रोजेक्ट मैनेजर चंदन प्रकाश ने बताया कि सर्वे के काम में थोड़ा डिले हुआ है, लेकिन एक बार फिर से सर्वे का काम तेज किया जा रहा है. पिछले दिनों वार्ड संख्या सात का सर्वे किया गया है. वर्तमान में वार्ड संख्या-14 में होल्डिंग सर्वे का काम चल रहा है. इसी तरह अब सर्वे का काम लगातार तेज गति से चलेगा.

— 31 मार्च 2026 तक बिना ब्याज अदा करें होल्डिंग टैक्स

स्पारो के प्रोजेक्ट मैनेजर चंदन प्रकाश ने बताया कि विभाग द्वारा आगामी 31 मार्च 2026 तक के लिये होल्डिंग टैक्स अदा करने पर ब्याज माफ किया गया है. इस कारण भी टैक्स कलेक्शन प्रभावित हुआ है. हालांकि, ब्याज माफी का लाभ उन्हीं होल्डिंगधारियों को मिलेगा, जो अपने टैक्स की राशि एक मुस्त जमा करायेंगे. दो या अधिक किश्तों में टैक्स अदा करने वाले होल्डिंगधारियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel