सुरसंड : स्थानीय बकरी बाजार स्थित धर्मशाला में चौपाल जाति की बैठक शिव लाल मंडल की अध्यक्षता में हुई. इसमें चौपाल जाति को महादलित का दर्जा देने के लिए पूर्व सीएम नीतीश कुमार व मंत्री शाहिद अली खान को धन्यवाद दिया गया. वहीं इस जाति को अब तक महादलित की सुविधा नहीं दिये जाने के चलते दुख प्रकट किया गया.
वक्ताओं ने कहा कि इस जाति के अधिकतर लोग गरीब, अशिक्षित व भूमिहीन होते हैं. इसलिए इन्हें शीघ्र महादलित की सुविधाएं मिलनी चाहिए. बताया कि अपने आवाज को बुलंद करने के लिए चौपाल जाति की ओर से आगामी 17 मार्च को स्थानीय बाबा गरीब स्थान परिसर में महा सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. मौके पर धनंजय चौपाल, सीताराम चौपाल, शिवनाथ चौपाल, राम लखन चौपाल, विंदेश्वर चौपाल, सत्य नारायण चौपाल, भोगेंद्र चौपाल, बहादूर चौपाल, काली चरण चौपाल, अरविंद चौपाल, अजय चौपाल, राजेंद्र चौपाल, रामबाबू चौपाल व महेश्वर चौपाल समेत बथनाहा, परिहार व चोरौत प्रखंड के दर्जनों लोग मौजूद थे.