पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के कोआरी चिमनी के समीप से 282 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद किया. हालांकि तस्कर फरार हो गया. इस संबंध में दारोगा मणिकांत कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूर्व के मामले का फरार वारंटी गिरफ्तार पुपरी. थाना क्षेत्र के ससौला गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार वारंटी थाना क्षेत्र के ससौला निवासी योगेंद्र सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध न्यायालय के द्वारा वारंट निर्गत किया गया है. वाहन चेकिंग के दौरान 13 हजार का चालान काटा सुरसंड. एसपी के निर्देश पर भिट्ठा थाने की पुलिस लगातार सघन वाहन जांच अभियान चला रही है. इसी क्रम में शनिवार की देर शाम थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में श्रीखंडी भिट्ठा गांव स्थित कंटाही के समीप एनएच 227 पर चलाए गए इस अभियान में ट्रिपल लोडिंग, त्रुटिपूर्ण कागजात व बगैर हेलमेट के सफर कर रहे बाइक चालकों का 13 हजार का ऑनलाइन चालान काटा गया. इस अभियान से बाइक चालकों के बीच हड़कंप मचा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

