सीतामढ़ी/बैरगनिया. रक्सौल व बैरगनिया थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) के साथ बैरगनिया नगर स्थित मछली बाजार में छापेमारी कर दवा दुकान व गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवा कफ सिरप बरामद किया है. साथ ही दुकानदार समेत दो कारोबारियों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्तियों में दुकानदार गौरव कुमार व स्टाफ शामिल है. बताया गया है कि दुकान व गोदाम में छिपाकर रखा गया 2608 बोतल कफ सिरप जब्त किया गया है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह सीओ रंजीत कुमार की उपस्थिति में दुकान व गोदाम को सील कर दिया गया है. दुकानदार से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि जब्त कफ सिरप तस्करों के माध्यम से नेपाल में आपूर्ति की जा रही थी. यह भी बताया गया है कि कारोबार व तस्करी का पूरा नेटवर्क पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल से जुड़ा हुआ था. कार्रवाई टीम में रक्सौल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार, पुअनि जितेंद्र कुमार, बैरगनिया थाने के पुअनि बंटी कुमार, सपुअनि बलराम प्रसाद समेत भारी संख्या में पुलिस व एसएसबी के जवान मौजूद रहे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रक्सौल में पुलिस ने भारी संख्या में नशीली दवा के साथ कुछ कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि उनका नेटवर्क बैरगनिया बाजार से भी जुड़ा है. इस सूचना पर रक्सौल थाने की पुलिस ने बैरगनिया थाना से संपर्क किया. जिसके बाद दंडाधिकारी की मौजूदगी में सुबह पटेल चौक के पास स्थित हनुमान मेडिको में छापेमारी किया. दुकान के अलावा गोदाम में भी छापेमारी की गयी. वहां 24 कार्टन में रखा 2608 बोतल ऑनरेक्स नामक कफ सिरप बरामद किया गया. — रक्सौल में पकड़े गये हैं कई कारोबारी रक्सौल थानाध्यक्ष ने बताया कि रक्सौल में इस नशीली कफ सिरप को बड़ी मात्रा में जब्त करने के साथ कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी निशानदेही पर ही बैरगनिया में उक्त कार्रवाई की गयी है. कार्रवाई के बाद टीम गिरफ्तार दोनों कारोबारियों को रक्सौल लेकर चली गयी. मालूम हो कि बैरगनिया इंडो-नेपाल बोर्डर पर होने के कारण बड़ी संख्या में नेपाल से नशेड़ी यहां आकर शहर के दर्जनों दवा दुकानों से नशीली कफ सिरप, इंजेक्शन आदि को खरीदकर सेवन करने के साथ नेपाल में ले जाते हैं. इस क्रम में दर्जनों भारतीय, नेपाली कारोबारी पकड़े भी जा चुके हैं. इस कार्रवाई ने औषधि विभाग की भूमिका पर भी बड़ा सवाल खड़ा किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

