— एक दर्जन रक्तदानियों ने किया पहली बार रक्तदान
— अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न व सम्मान-पत्र से सम्मानित हुए रक्तदानी
पुपरी.
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, उप जिला शाखा पुपरी के तत्वावधान में रक्तदाता समूह, पुपरी एवं गुरुकुल विद्या मंदिर द्वारा विद्यालय परिसर में जिले के थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के सहायतार्थ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार लाल व रेडक्रॉस सचिव अतुल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में प्रीति कुमारी, स्वीटी कुमारी, जितेंद्र कुमार मिश्रा, अक्षय कुमार, शिविर संयोजक रूपेश लाल कर्ण, आकाश कुमार, रवि कुमार, सोनू कुमार ठाकुर, अंकित कर्ण, राहुल कुमार, अमित कुमार झा, संजीव कुमार, राम सेवक शर्मा, सौरभ सुमन, सोनू लाल, रौशन कुमार, दिलवर कुमार, कृष्ण मुरारी, मोनू आनंद, अंकित कुमार, पप्पू कुमार, महमूद आलम, पुरुषोत्तम आनंद एवं राम प्रवेश कुमार समेत कुल 24 रक्तदानियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. रक्त वीरांगना प्रीति कुमारी व स्वीटी कुमारी समेत कुल एक दर्जन रक्तदानियों ने उत्साहित मुद्रा में पहली बार रक्तदान किया. बताया गया कि भीषण गर्मी में पीड़ित मानवता की रक्षा के लिए सभी रक्तदानियों ने निःस्वार्थ भाव से रक्तदान कर मानवता की एक अद्भुत मिसाल कायम किया है. रक्तदानियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे श्री चितरंजन गौशाला के सचिव केदार प्रसाद एवं रेडक्रॉस पुपरी शाखा के सचिव अतुल कुमार ने सभी रक्तदानियों को अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता है. शिविर का संचालन किया. रक्त संग्रह का कार्य रक्त केंद्र, सदर अस्पताल, सीतामढ़ी के एलटी मो तनवीर ज़की, राजू कुमार एवं काउंसलर अमित कुमार कर्ण ने किया. मौके पर रेडक्रॉस वरीय आजीवन सदस्य मो शाकीर हुसैन, गणेश कुमार, अमरेंद्र पांडेय, मो शाकीर व सुबोध राम समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

