नानपुर. गुप्त सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार व सअनि ओम प्रकाश पुलिस बल के साथ बहुरार समेत अन्य स्थानों पर छापेमारी कर 6 लीटर देसी शराब के साथ चार लोगों के गिरफ्तार किया गया, जबकि दो लोग भागने में सफल रहे. छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिनकी पहचान गांव बहुरार गांव के गुंजन कुमार पिता नरेश दास एवं मुनचुन कुमार पिता शंकर राय व बेदौल गांव के विपत दास पिता स्व सबूरी दास व मुज़फ़्फ़रपुर जिला के औराई थाना क्षेत्र के गंगुली गांव मोहन कुमार पिता स्व दीपलाल के रूप में हुई है. जबकि फरार व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के बहुरार अवधेश राय पिता स्व सूरज दास एवं बेहराजाहिदपुर गांव के पुकार मुखिया पिता स्व प्रदीप मुखिया के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने बताया की छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जबकि दो फरार व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 2002 लीटर देशी व विदेशी शराब की गई नष्ट परिहार. थाना परिसर में सोमवार को दंडाधिकारी सह सीओ मोनी कुमारी की उपस्थिति में विभिन्न मामलों में जब्त विदेशी एवं देसी शराब का विनष्ट किया गया. थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि थाना के विभिन्न कांडों में जब्त किए गये दो हजार लीटर देसी एवं दो लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

