21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम किसान सम्मान निधि : जिले के 2.73 लाख किसानों को आज मिलेगी 21वीं किस्त की राशि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के 2 लाख 37 हजार 99 किसानों को 21वीं किस्त की राशि बुधवार को मिलना है.

डुमरा. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले के 2 लाख 37 हजार 99 किसानों को 21वीं किस्त की राशि बुधवार को मिलना है. वहीं, जिले के 6071 किसानों को 21वीं किस्त की राशि से वंचित रहना पड़ेगा. इसका मुख्य कारण यह है कि इन किसानों में 973 का ई-केवाइसी सत्यापन लंबित तो 5098 किसानोंं का आधार एनपीसीआइ से लिंक नहीं है. इसको लेकर कृषि विभाग ने निर्देशित किया है कि जिन लाभुकों का ई-केवाइसी सत्यापन, बैंक खाता को आधार से लिंक व आधार कार्ड में सुधार नहीं हुआ है, उन्हें 21वीं किस्त का भुगतान प्राप्त नहीं होगा.

— आधार को एनपीसीआइ से लिंक करना अनिवार्य

सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को अपने बैंक खाता को एनपीसीआइ से लिंक कराना अनिवार्य है. इलेक्ट्रॉनिक्स पद्धति से रूपये के लेन-देन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार एनपीसीआइ यानि नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया नाम से एक प्लेटफार्म विकसित किया है. जिसके माध्यम से लोग सुरक्षित ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. इसके लिए वैसे किसान जिनका खाता एनपीसीआइ से लिंक नहीं है, वे संबंधित शाखा से संपर्क कर अपना बैंक खाता को एनपीसीआइ से लिंक करवा सकते हैं. इसके अलावे किसान इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (पोस्ट ऑफिस) में यदि अपना खाता खोलवाते हैं तो उनका खाता स्वतः एनपीसीआइ से लिंक हो जायेगा.

— इन किसानों को ही मिलेगा योजना का लाभ

• ई-केवाइसी सत्यापन कराने वाले किसान

• जिन किसानों का बैंक खाता आधार व एनपीसीआइ से लिंक हो

• जिनका भूमि विवरण पीएम किसान पोर्टल पर दर्ज हो

— लंबित आधार सीडिंग व ई-केवाइसी वाले किसान

प्रखंड आधार सीडिंग ई-केवाइसी

बैरगनिया 46 20

बाजपट्टी 440 14

बथनाहा 540 293

बेलसंड 106 00

बोखड़ा 217 155

चोरौत 136 03

डुमरा 607 03

मेजरगंज 167 38

नानपुर 299 01

परिहार 353 29

परसौनी 141 11

पुपरी 142 12

रीगा 285 07

रुन्नीसैदपुर 588 06

सोनबरसा 386 332

सुप्पी 210 29

सुरसंड 435 20

— क्या कहते हैं अधिकारी

उक्त योजना से लाभान्वित किसानों से अपील किया गया है कि अपना ई-केवाइसी व संबंधित बैंक शाखा में जाकर अपने बैंक खाता को आधार व एनपीसीआइ से अविलंब लिंक करा ले या अपने नजदीकी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखा में नया खाता खोलवाना सुनिश्चित करे, ताकि उन्हें योजना के तहत अगली किस्त की राशि का भुगतान सुनिश्चित हो सके.

शांतनु कुमार, जिला कृषि अधिकारी, सीतामढ़ी.

—————–बॉक्स के लिए

पीएम किसान निधि योजना के 1084 लाभुकों का अभिलेख संदिग्ध, होगा सत्यापन

— कृषि विभाग के अपर निदेशक (शष्य) सह राज्य नोडल अधिकारी ने डीएओ को भेजा पत्र

प्रतिनिधि

डुमरा. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिले में 1084 किसानों का अभिलेख संदिग्ध पाए गए हैं. कृषि विभाग के अपर निदेशक (शष्य) सह राज्य नोडल अधिकारी ने डीएओ को पत्र भेजकर बताया हैं कि उक्त योजना के तहत सत्यापन में कई लाभुक संदिग्ध पाए गए हैं. इनमे कई लाभुक ऐसे भी हैं, जिनके नाम से भूमि एक फरवरी 2019 के बाद से कायम हैं अथवा उनके द्वारा पिछले भूमिधारक का गलत विवरण दिया गया हैं. बताते चले कि भारत सरकार द्वारा ऐसे किसानों को योजना के तहत प्राप्त होने वाले किस्तों के भुगतान को भौतिक सत्यापन कराने तक अस्थायी रूप से रोक लगा दिया गया हैं. बताया गया है कि अब सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य हैं.

— इन श्रेणियों में होगा लाभुकों का सत्यापन

विभाग ने संदिग्ध मिले मामले का सत्यापन के लिए अलग-अलग श्रेणी तैयार किया हैं. जिसमे लाभुक द्वारा पूर्व के भूमिधारको की गलत विवरणी उपलब्ध कराना, भूमि हस्तांतरण की गलत विवरणी उपलब्ध कराना व एक ही परिवार के नाबालिक सहित अन्य सद्स्य के द्वारा योजना का लाभ लिया जाना शामिल हैं. इस संबंध में डीएओ शांतनु कुमार ने बताया कि विभाग से प्राप्त सूची के अनुसार सभी एसडीएओ, बीएओ, समन्यवक व सलाहकारों को सत्यापन का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel