परसौनी. थाना क्षेत्र के परशुरामपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 13 में मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे बिजली शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण सुरेश ठाकुर का आशियाना जलकर राख हो गया. इस घटना में दो मवेशी की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक मवेशी बुरी तरह झुलस गया. हालांकि संयोग था कि कोई व्यक्ति आग के चपेट में नही आया. गृहस्वामी सुरेश ठाकुर ने बताया कि सुबह भोजन करके गेंहू कटनी के लिए घर से निकल गए थे. इसी दौरान बिजली के शार्ट सर्किट के कारण घर मे अचानक आग लग गयी. आग लगने के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया. तब तक आग की लपटे इतना तेज था कि चंद मिनटों में पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया. हालांकि करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया. जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर मे रखे एक मोटरसाइकिल, साइकिल, फर्नीचर की सामग्री, जेवरात, अनाज, बैंक पासबुक, कपड़ा, बर्तन व नगद पैसा सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गया. गृहस्वामी ने बताया कि अगलगी की सूचना अग्निशमन विभाग को समय पर दी गयी थी, इसके बावजूद एक घंटे की देरी से पहुंची. समय पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंचती तो कुछ बचाया जा सकता था. घटना की सूचना मिलने के बाद रालोमो के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुचकर अग्निपीड़ित से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अग्निपीड़ित को हरसंभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. घटना को लेकर सीओ प्रिंश प्रकाश ने बताया कि अगलगी की सूचना मिली है. पीड़ित परिवार को राहत सामग्री दी जा रही है. क्षति आंकलन के लिए कर्मचारी को भेजा जा रहा है. क्षति आंकलन के बाद मुआवजा दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है