सुरसंड. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनएच 227 में थानांतर्गत गोपालपुर गांव के समीप बनाए गए चेक पोस्ट पर गुरुवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार से दो लाख 14 हजार दो सौ नकद जब्त कर लिया गया. बाइक सवार की पहचान भिट्ठा थाना क्षेत्र के सिमियाही वार्ड संख्या 14 निवासी रामसेवक राय के पुत्र सुशील कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने बताया कि चेक पोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी संतोष सिन्हा व पुअनि सोनी गुप्ता द्वारा वाहन जांच के क्रम में उक्त राशि जब्त की गयी है. पुलिसिया पूछताछ में बाइक सवार सुशील ने जब्त नकद से संबंधित कोई ठोस कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. थानाध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 49 हजार से अधिक की राशि बगैर वैध कागजात के लेकर चलने की मनाही है. उन्होंने बताया कि जब्त की गयी राशि की जांच के लिए कमेटी गठित की जाएगी. जवाब मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. विदित हो कि बीते सात अक्टूबर की देर रात हरारी दुलारपुर गांव से पश्चिम एनएच 227 पर एक बाइक सवार से 8.25 लाख नकद जब्त की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

