बाजपट्टी(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के भासेपुर पंचायत अंतर्गत रतवारा टोले विशनपुर वार्ड नंबर पांच में मंगलवार की दोपहर में भीषण आग में 15 से अधिक घर जलकर खाक हो गया. इस अगलगी में करीब 40 लाख के नुकसान की खबर है. आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चला है. प्रभावित लोगों में रमाशंकर मंडल के चार, बुलेट मंडल के एक, कीरत मंडल के दो, पीरथ मंडल के पांच, इंदल मंडल के तीन, रामनाथ मंडल के एक, मुस्मात फूलो देवी के एक, महेश्वर मंडल के एक, उदय मंडल के एक, महेश्वर मंडल के एक, रेणु देवी का एक घर जल गया. श्राद्ध कर्म के लिए रखे रुपये भी जले इसमें श्राद्ध कर्म के लिए कर्ज लेकर रखा गया दो लाख भी जलकर राख हो गया. इसके अलावा घर के अंदर रख गया अनाज, बिछावन, कागजात, नगद सहित सभी जरूरत के सामान जलकर राख हो गए. फायर बिग्रेड की तीन दमकल गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग को काबू किया. सूचना मिलने पर बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ प्रभात कुमार, प्रखंड प्रमुख अफजल आलम मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. वहीं, पीड़ितों को समुचित मुआवजे दिलाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

