पुपरी. पूर्व के विवाद को लेकर विभिन्न स्थानों पर मारपीट की घटना में महिला समेत 14 लोग जख्मी हो गए. जख्मी यदुपट्टी निवासी मो नईम की पत्नी खुशबुदा खातून, पुत्री गुलनाज खातून, पुत्र मो मोजिम, मो कलाम की पत्नी अफसाना खातून, पुत्री शना खातून, झझिहट निवासी मो असरार अहमद, अबरार अहमद, मो शेरे अली, मो इश्तेयाक मंसूरी, केशोपुर के छोटे राय व उसकी पत्नी मानती देवी, बनकट्टा के विशेश्वर साह, पत्नी उर्मिला देवी व पुत्री रुपा कुमारी शामिल हैं. उक्त जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां झझिहट के जख्मी इश्तेयाक मंसूरी को सीटी स्कैन के लिए चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया. मछली बाजार से बाइक की चोरी, प्राथमिकी पुपरी. नगर स्थित मछली बाजार के समीप से अज्ञात चोरों द्वारा एक की बाइक चोरी कर ली गयी. इस संबंध में नगर के वार्ड संख्या 16 निवासी मो रहमत के आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आवेदन में मो रहमत ने बताया है कि वह हीरो ग्लैमर बाइक से मछली खरीदने के लिए बाजार गए थे. जिस दौरान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है