16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत में 1390 मामलों का निष्पादन

जिला मुख्यालय डुमरा स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.

3.1 करोड़ समझौता राशि की वसूली

डुमरा कोर्ट. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नयी दिल्ली के निर्देश के आलोक में शनिवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित इस लोक अदालत में कुल 1390 मामलों का आपसी सहमति व समझौता के आधार पर ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. इसमें कुल तीन करोड़ एक लाख 71 हजार 498 रुपये समझौता राशि वसूल किया गया. इससे पूर्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश शर्मा, एसपी अमित रंजन समेत मौजूद न्यायाधीशों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर लोक अदालत का उद्घाटन किया गया. निष्पादित मामलों में मनी सुट के कुल 884 मामलों का निष्पादन किया गया. इसमें समझौता राशि के तौर पर दो करोड़ 86 लाख 54 हजार 615 रुपये वसूल किये गये. बीएसएनएल के 37 मामलों के निष्पादन में 28 हजार 729 रुपये समझौता राशि प्राप्त हुआ. आपराधिक सुलहनीय मामले में कुल 322 मामलों का निष्पादन किया गया. वहीं, विद्युत वाद से संबंधित कुल 11 मामलों में दो लाख 27 हजार 649 रुपये समझौता राशि वसूल किया गया. एनआइ एक्ट के 138 मामलों के निष्पादन में 2.90 लाख रुपये समझौता राशि वसूल किया गया. मापतौल के तीन मामलों के निष्पादन में समझौता राशि के रुप में 18 लाख रुपये वसूल किये गये. अन्य 131 मामलों में कुल समझौता राशि 30 हजार 500 रुपये वसूल किया गया. — अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन को 11 बेंचों का किया गया था गठन

राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला जज दिनेश शर्मा एवं सचिव संजना गांधी द्वारा कुल 11 बेंचो का गठन किया गया था. बेंचों में न्यायिक सदस्य के रूप में एडीजे द्वितीय मो ग्यासुदीन, एक्साइज कोर्ट दो मृत्युंजय सिंह, एडीजे 15 राजीव कुमार भारती, न्यायिक पदाधिकारी सोनू सौरभ, सब जज पंचम मनोज कुमार सिंह, एसडीजेएम पुपरी विवेक कुमार, न्यायिक पदाधिकारी अविन्व कुमार, न्यायिक पदाधिकारी कुमारी निवेदिता, न्यायिक पदाधिकारी उमाकांत कुमार, न्यायिक पदाधिकारी अभिषेक कुमार व न्यायिक पदाधिकारी पवन कुमार मौजूद रहें. वहीं, पैनल अधिवक्ताओं में अधिवक्ता पवन कुमार, विजय कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, राजेश कुमार, रागिनी कुमारी, शंभू कुमार ठाकुर, मणिभूषण, सुशील कुमार, असीम यजदानी, अंजनी कुमार व सरोज कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें