24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये शिक्षक

नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से स्कूलों में पठन-पाठन हुआ चौपट सीतामढ़ी :समान वेतन एवं समान सेवाशर्त समेत अन्य कई मांगों को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन के तहत जिले के नियोजित शिक्षकों ने मैट्रिक परीक्षा के बीच सोमवार से हड़ताल शुरू कर दी. नियोजित शिक्षक स्कूल में पहुंचने के बजाय अपने-अपने प्रखंडों के बीआरसी में जुटे और […]

नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से स्कूलों में पठन-पाठन हुआ चौपट

सीतामढ़ी :समान वेतन एवं समान सेवाशर्त समेत अन्य कई मांगों को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन के तहत जिले के नियोजित शिक्षकों ने मैट्रिक परीक्षा के बीच सोमवार से हड़ताल शुरू कर दी. नियोजित शिक्षक स्कूल में पहुंचने के बजाय अपने-अपने प्रखंडों के बीआरसी में जुटे और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया.
जिन बच्चों को मालूम नहीं था, वे स्कूलपहुंचे. लेकिन, स्कूल में शिक्षकों को नहीं देखकर बच्चे लौट गये. हालांकि, कई स्कूलों में प्रधान शिक्षक जरूर पहुंचे, मगर हड़ताली शिक्षकों के समर्थन में वे भी पठन-पाठन से दूर रहे. स्कूलों में एमडीएम नहीं बना. नियोजित शिक्षकों के हड़ताल से तमाम स्कूलों में सन्नाटा दिखा. सभी हड़ताल शिक्षक शाम तीन-चार बजे तक बीआरसी पर डटे रहे और अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करते रहे. शिक्षक नेताओं ने कहा कि जब तक समान काम, समान वेतन एवं सेवाशर्त पर सकारात्मक निर्णय नहीं आ जाता है, तब तक शिक्षकों की चट्टानी एकता कायम रहेगी और अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा. चाहे सरकार शिक्षकों को कितना भी धमकी दे ले.
बीआरसी परिसर में किया धरना-प्रदर्शन : सीतामढ़ी. डुमरा प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की. हड़ताली शिक्षक बीआरसी परिसर में इकट्ठा हुए और धरना पर बैठे. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और मांगें माने जाने तक हड़ताल व धरना-प्रदर्शन जारी रखने का संकल्प दोहराया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक नेता पवन कुमार, अरविंद कुमार, प्रकाश कुमार, विकास कुमार सिंह, महफूज आलम, नीलम कुमारी, संगीता कुमारी, सर्चना कुमारी, कुमारी उपमा, नीतू कुमारी, विभा कुमारी, आरती कुमारी, सुनीता कुमारी, विद्या कुमारी, सुनील कुमार, वीरेंद्र कुमार, माधवेंद्र यादव, अभिषेक कुमार, द्विजेंद्र कुमार, कृष्णमोहन कुमार, एकरामुल हक, सबील अहमद व रामजिनिस प्रसाद समेत दर्जनों शिक्षक शामिल हुए.
150 बथनाहा में स्कूलों में पठन-पाठन हुआ चौपट : बथनाहा. प्रखंड के दर्जनों नियोजित शिक्षकों ने सोमवार से अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल शुरू कर दिया. शिक्षकों के हड़ताल से प्रखंड के करीब 150 से भी अधिक स्कूलों में पठन-पाठन चौपट हो गया. मांगें नहीं माने जाने से नाराज नियोजित शिक्षक बीआरसी परिसर में जुटे और सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. अध्यक्षता रामऔतार सहनी ने की. मौके पर मुख्य रूप से शिक्षक नेता धर्मेंद्र कुमार, रामबाबू ठाकुर, कैलश महतो, रत्नावली, ममता कुमारी, मनीष कुमार, सुधीर कुमार, श्रवण कुमार, अरुण कुमार, शिवानी कुमारी, उषा कुमारी, रूबी कुमारी, विश्वनाथ पासवान, उत्तम कुमार, रामसुरेश राम, फूल मोहम्मद, गीता कुमारी, रुपेश मिश्र, कमरुद्दीन नदाफ व अंकेश कुमार समेत दर्जनों नियोजित शिक्षक मौजूद थे.
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये 550 शिक्षक : रीगा. नियोजित शिक्षकों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. शिक्षकों के हड़ताल का असर प्रखंड के 113 विद्यालयों पर पड़ा है. विद्यालयों में पठन-पाठन पूरी तरह ठप हो गया है. सभी शिक्षक बीआरसी परिसर में जमा होकर सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. प्रखंड के करीब 550 नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. मौके शिक्षक पर नीरज कुमार, विनोद राम, अजय राज, मनीष कुमार, रजनीश रावत, महेश गुप्ता, विवेक कुमार, कुणाल भारद्वाज, धीरज कुमार, ब्रज भूषण कुमार, विजेंद्र प्रसाद अनिता कुमारी, प्रियंका चतुर्वेदी, कुमारी अनुपम, अनामिका कुमारी, रिंकी कुमारी, अर्चना कुमारी व रंजीता सिन्हा समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.
हड़ताल से 61 हजार बच्चों की पढ़ाई बंद : परिहार. बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर सोमवार से सभी नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. हड़ताल शिक्षक बीआरसी में जमा होकर सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बीइओ किशोरी प्रसाद राय ने बताया कि प्रखंड में प्राथमिक व मध्य विद्यालय की संख्या-170 है. 94 नियमित शिक्षक मैट्रिक परीक्षा में विक्षण कार्य में लगे हैं. प्रखंड में नियोजित शिक्षकों की संख्या-816 है. कुल छात्र-छात्राओं की संख्या करीब 61 हजार है. शिक्षकों के हड़ताल से पठन-पाठन पूरी तरह चौपट हो गया है.
बीआरसी परिसर में धरना देकर किया प्रदर्शन : बोखड़ा. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार से प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. शिक्षकों ने स्कूलों में तालाबंदी कर बीआरसी परिसर, नयाटोल पहुंचे और वहां धरना-प्रदर्शन किये. धरना-प्रदर्शन में शिक्षक नेता सुनील कुमार झा, विमलेश कुमार, इफ्तेखार अहमद साबरी, पंकज किशोर पवन. दिलीप कुमार, शिवमंगल कुमार, मो अकील, मुन्नी कुमारी, पुनीता कुमारी, मो शम्स कमर आरजू, उमेश चंद्र, हरि कुमार रजक, केतन पाठक, विपिन मिश्र, विजय शंकर ठाकुर, संतोष कुमार व राजकिशोर राय समेत दर्जनों शिक्षक शामिल थे.
नियोजित शिक्षकों की हड़ताल से बंद हुई पढ़ाई : चोरौत. बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आवाह्न पर प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षक सोमवार से स्कूल बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. शिक्षक बीआरसी परिसर में पहुंचकर कृष्ण कुमार व संतोष पासवान के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया. शिक्षकों के हड़ताल से प्रखंड में पठन-पाठन बंद हो गया है.
धरना-प्रदर्शन में जिला सचिव मंडल के सदस्य मधुरेंद्र नारायण, ललन मंडल, ललित नारायण पासवान, अशोक कुमार, साधना कुमारी, रेखा कुमारी, अनिता राउत, अनिता राउत, सरोज ठाकुर, लालाबाबू महतो, सतीश झा, सतीश पासवान, राखी कुमारी, अरुण चौधरी, ललित मांझी, मनोज पासवान, संजय ठाकुर, कामेश्वर सहनी व पंकज कुमार समेत दर्जनों शिक्षक शामिल थे.
रून्नीसैदपुर. बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. हड़ताल नियोजित शिक्षक स्थानीय बीआरसी परिसर में जमा होकर धरना-प्रदर्शन किया. समिति के प्रखंड संयोजक सुधाकर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित धरना-प्रदर्शन में शिक्षक नेता राजीव कुमार, रीता झा, शोभा राय, प्रशांत कुमार प्रीतम, प्रकाश कुमार, प्रवीण कुमार पवन, ज्ञान रौशन, नीरज कुमार, संजीव कुमार मिश्र, प्रभाकर कुमार, सिया प्रसाद, राहुल कुमार, राजेश, संतोष कुमार मिश्र, मुकेश पासवान, अजय पराशर, नवीन कुमार, भुवनेश कुमार, शशि कुमारी, राजीव कुमार, मनोज कुमार, प्रवीण कुमार, मो इश्तियाक, सारिका कुमारी, वीणा कुमारी, अनूपमा कुमारी, संजय पासवान, आरती कुमारी, अभिषेक व रूपेश कुमार समेत अन्य दर्जनों शिक्षक शामिल थे.
विद्यालयों में लटका ताला : बेलसंड. नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से प्रखंड के विद्यालयों में ताला लटक गया. बच्चे स्कूल बंद देख अपने-अपने घरों को लौट गये. हड़ताल शिक्षकों ने अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए बीआरसी परिसर में जमा हुए और धरना पर बैठकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें