सोनबरसा. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 51वीं बटालियन इंदरवा बीओपी के जवानों ने गुरुवार की रात इंदरवा गांव स्थित पिलर संख्या 319/1के पास पिकअप वैन से चाइनीज नाशपाती जब्त किया है. साथ ही मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान नेपाल के सर्लाही जिले के ईश्वरपुर वार्ड नंबर 13 निवासी राम एकबाल महतो के पुत्र उदित कुमार महतो के रुप में की गयी है. कंपनी कमांडर सहायक सेनानायक पवन खराटे ले बताया कि जब्त नेपाली पिकअप वैन (बागमती प्रदेश नंबर 203001च 2532) की तलाशी में 138 कार्टन में रखा कुल 20.70 क्विंटल चाइनीज नाशपाती बरामद किया गया है. जब्त पिकअप वैन व नाशपाती की अनुमानित कीमत चार लाख 52 हजार 800 रुपये आंकी गयी है. जब्त पिकअप वैन, चाइनीज नाशपाती एवं गिरफ्तार तस्कर को अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु सीमा शुल्क विभाग(कस्टम) को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

