सोनबरसा(सीतामढ़ी) : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 51 वीं बटालियन के जवानों ने सोमवार की देर शाम भारी मात्रा में तस्करी के गांजा का खेप बरामद किया है.
Advertisement
बॉर्डर से 10 किलोग्राम गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
सोनबरसा(सीतामढ़ी) : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 51 वीं बटालियन के जवानों ने सोमवार की देर शाम भारी मात्रा में तस्करी के गांजा का खेप बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी उक्त कार्रवाई में बाइक सवार तीन तस्कर भी गिरफ्तार किये गये हैं. तस्करों के पास से दो […]
गुप्त सूचना के आधार पर की गयी उक्त कार्रवाई में बाइक सवार तीन तस्कर भी गिरफ्तार किये गये हैं. तस्करों के पास से दो बाइक भी बरामद किया गया है.
गिरफ्तार तस्कर की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी राम कैलाश साह के पुत्र धर्मेंद्र कुमार, इंदरवा गांव निवासी हरदेव साह के पुत्र पुनीत कुमार साह एवं अवधेश कुमार के पुत्र अमिलेश कुमार के रुप में की गयी है. कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे कंपनी कमांडर सह सहायक सेनानायक नमित अहलावत ने बताया कि तस्कर के बाइक की तलाशी के क्रम में 10 किलोग्राम तस्करी का गांजा बरामद किया गया है. तस्करी में इस्तेमाल बाइक (बीआर 30बी 3625 व बीआर 30एक्स 9763) भी जब्त की गयी है.
सहायक सेनानायक ने बताया कि सूचना मिली थी कि पिलर संख्या 326 चिलरा मोड़ के पास बाइक पर तीन तस्कर गांजा तस्करी कर ले जा रहा है. सूचना पर वाहन जांच की गयी, जिसमें तस्करी का उक्त गांजा बरामद किया गया. जब्त गांजा का अनुमानित मूल्य पांच लाख रुपये आंकी गयी है. कार्रवाई दल में उप निरीक्षक नवनीत प्रभाकर, आरक्षी सन्नी कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अवनीश कुमार, राजेंद्र प्रसाद भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement