19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी : असल मुद्दों से भटकाने को छेड़ी गयी सीएए की बहस : कन्हैया कुमार

सीतामढ़ी : जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व वामपंथी नेता कन्हैया कुमार ने जन गण मन यात्रा के दौरान रविवार को जिला मुख्यालय, डुमरा हवाई अड्डा मैदान में जनसमूह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने सीएए व एनआरसी का बहस जान-बूझकर छेड़ा है, ताकि ज्वलंत मुद्दों से लोगों को भटकाया जा […]

सीतामढ़ी : जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व वामपंथी नेता कन्हैया कुमार ने जन गण मन यात्रा के दौरान रविवार को जिला मुख्यालय, डुमरा हवाई अड्डा मैदान में जनसमूह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने सीएए व एनआरसी का बहस जान-बूझकर छेड़ा है, ताकि ज्वलंत मुद्दों से लोगों को भटकाया जा सके. उन्होंने कहा कि हम नागरिकता के खिलाफ नहीं हैं. जब हमारा संविधान कहता है कि दुनिया का कोई भी व्यक्ति शरण मांगेगा, तो वसुधैब कुटुंबकम की परंपरा के तहत उसको नागरिकता देनी है. यह कानून तो पहले से ही है, फिर सीएए लाने की जरूरत क्यों पड़ी?

काला झंडा दिखाने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट

कार्यक्रम में आने के दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी बाजार के पास कन्हैया कुमार को काला झंडा दिखाया. इस दौरान कन्हैया कुमार के समर्थकों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की तथा अपने वाहन में बैठाकर ले गये. इसके बाद कार्यकर्ता सड़क जाम कर धरने पर बैठ गये. बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें