23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गश्ती के दौरान छापेमारी में 295 बोतल शराब बरामद

बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के संधवारा में गुरुवार की संध्या गस्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुअनि लाल कुमार पासवान ने संधवारा निवासी अनिरुद्ध राय के घर पर छापेमारी की. घर की तलाशी के दौरान 300 मिली बोतल की 274 बोतल नेपाली शराब एवं 180 मिली की 21 अंग्रेजी शराब बरामद हुई. […]

बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के संधवारा में गुरुवार की संध्या गस्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुअनि लाल कुमार पासवान ने संधवारा निवासी अनिरुद्ध राय के घर पर छापेमारी की.

घर की तलाशी के दौरान 300 मिली बोतल की 274 बोतल नेपाली शराब एवं 180 मिली की 21 अंग्रेजी शराब बरामद हुई. जिसे जब्त कर थाने लाया गया. हालांकि, धंधेबाज भागने में सफल रहा, जिसके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी.

15 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार: बैरगनिया. स्थानीय थाने की पुलिस ने 15 बोतल सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र के भंडार गांव निवासी मुकेश पासवान के रूप में की गयी है.

थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें