23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हामाया स्टोर्स में तीन बदमाशों ने की फायरिंग, एक गिरफ्तार

मेहसौल ओपी क्षेत्र के नाहर चौक की घटना पकड़ा गया राहुल : कन्हौली गांव का है रहनेवालचौक के समीप मंगलवार की दोपहर महामाया जेनरल स्टोर्स पर दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग की. फायरिंग के बाद भाग रहे तीन बदमाशों में से एक को स्थानीय लोगों के सहयोग से दुकानदार ने धर दबोचा. […]

मेहसौल ओपी क्षेत्र के नाहर चौक की घटना

पकड़ा गया राहुल : कन्हौली गांव का है रहनेवालचौक के समीप मंगलवार की दोपहर महामाया जेनरल स्टोर्स पर दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग की. फायरिंग के बाद भाग रहे तीन बदमाशों में से एक को स्थानीय लोगों के सहयोग से दुकानदार ने धर दबोचा.

वहीं दो भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया. बाद में लोगों ने पकड़े गये युवक को सूचना पर पहुंचे मेहसौल पुलिस के हवाले कर दिया. युवक की पहचान कन्हौली थाना के स्थानीय निवासी देवनारायण प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार महतो के रूप में की गयी है. पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि उनके साथ समस्तीपुर के सूरज कुमार व उसका साथी हरिओम कुमार था. मेहसौल ओपी पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर से दो हीरो स्पलेंडर बाइक नंबर बीआर 06ए 2430 व 7020 बरामद किया गया है.

जानकारी के अनुसार, दोपहर दो बजे के करीब दो बाइक पर सवार तीन युवक महामाया जेनरल स्टोर्स संचालक के पास जाकर पैसे की मांग करने लगे. नहीं कहने पर गाली-गलौज व मारपीट करने पर उतारू हो गये. हंगामा देखकर आसपास के लोग दुकान के पास जुटने लगे. तब तीनों युवक फायरिंग करते हुए भागने लगे. इसी दौरान लोगों ने एक युवक को खदेड़कर पकड़ लिया. लोगों के सूचना पर मेहसौल ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी युवक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया. नगर सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव ने बताया कि फरार युवकों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें