टैक्स पेयर से समय पर आयकर रिटर्न भरने की आयकर अधिकारी ने की अपील
सीतामढ़ी : नगर स्थित शिवसूर्या होटल के सभागार में शुक्रवार को आयकर विभाग द्वारा आयकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित की गई.अध्यक्षता स्थानीय आयकर अधिकारी ध्रुव कुमार ने की. कार्यक्र में विभाग द्वारा डिजिटल विजन के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी व जिम्मेदारी पूर्वक कर अदायगी को लेकर करदाताओं को जागरुक किया गया.
कहा गया कि आयकर विभाग भारत सरकार का एकमात्र विभाग है, जिसमें डीआइएन लागू किया गया है. रिटर्न संवीक्षा को पारदर्शी बनाया गया है. बताया गया कि कागजों का आदान-प्रदान सिर्फ ई-प्रोसेसिंग द्वारा एवं वार्तालाप वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा होगा. अधिकारी ने बताया कि 15 मार्च तक अग्रिल कर अदा करने की अंतिम तिथि निर्धारित है.
उन्होंने सभी करदाताओं से समय से आयकर रिटर्न भरने की अपील की. कार्यक्रम में ड्रग एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार, टेक्सेशन बार कौंसिल के अध्यक्ष कीर्ति प्रसाद वर्मा व चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव राजेश कुमार सुंदरका समेत विभिन्न एसोसिएशनों के प्रतिनिधि समेत अन्य आयकरदाता शामिल हुए.