सुरसंड के कुम्मा चौक के पास हुई थी लूट व गोली मारने की घटना
Advertisement
व्यवसायी से लूट मामले में छापा
सुरसंड के कुम्मा चौक के पास हुई थी लूट व गोली मारने की घटना सीतामढ़ी/सुरसंड : जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के कुम्मा चौक के समीप बुधवार की देर रात किराना व्यवसायी व उसके रिश्तेदार को गोली मारकर लूटपाट करने के मामले में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस को […]
सीतामढ़ी/सुरसंड : जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के कुम्मा चौक के समीप बुधवार की देर रात किराना व्यवसायी व उसके रिश्तेदार को गोली मारकर लूटपाट करने के मामले में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
हालांकि इस मामले में पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है. पीड़ित मनोज कुमार साह थाना क्षेत्र के कुम्मा शनिचर बाजार तथा उसके रिश्तेदार बैजू साह परिहार थाना क्षेत्र के सौतिनिया गांव का रहनेवाला है. मनोज के पेट व बैजू के सिर में गोली लगी है. दोनों का उपचार नगर के नंदीपत मेमोरियल हॉस्पिटल में चल रहा है.
हालत गंभीर बतायी जा रही है. सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना पुलिस बल के साथ पहुंचकर जानकारी ली. वहीं सुरसंड थानाध्यक्ष भोला कुमार सिंह ने भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है.
पीड़ित व उनके परिजन का लिया जा रहा है. लूट के उद्देश्य से गोली मारी गयी है अथवा घटना किसी दुश्मनी का परिणाम है, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. उधर, पीड़ित मनोज कुमार साह के बयान के आधार पर घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थानाध्यक्ष के अनुसार, पीड़ित ने मामले में तीन बाइक सवार अपराधियों को आरोपित किया है. वहीं 50 हजार रुपया छीनने का भी आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement