एटीएम सेवा पर भी पड़ा हड़ताल का असर
Advertisement
हड़ताल से 350 करोड़ का लेनदेन प्रभावित
एटीएम सेवा पर भी पड़ा हड़ताल का असर हड़ताली बैंक कर्मचारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन सीतामढ़ी : केंद्र सरकार की मजदूर, किसान, नौजवान विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, किसान संगठनों एवं विभिन्न जनसंगठनों के आह्वान पर बुधवार को आहुत राष्ट्रव्यापी हड़ताल का जिले में मिला-जुला असर देखा गया. ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन एवं […]
हड़ताली बैंक कर्मचारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन
सीतामढ़ी : केंद्र सरकार की मजदूर, किसान, नौजवान विरोधी नीतियों के खिलाफ केंद्रीय ट्रेड यूनियनों, किसान संगठनों एवं विभिन्न जनसंगठनों के आह्वान पर बुधवार को आहुत राष्ट्रव्यापी हड़ताल का जिले में मिला-जुला असर देखा गया.
ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन एवं बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल से बैंकों में कामकाज पूरी तरह से ठप्प रहा. जिले की सभी प्रमुख वाणिज्यिक बैंकों में ताला लटका रहा.
एटीएम सेवा पर भी हड़ताल का असर दिखा. शहर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बाजार शाखा, कृषि विकास शाखा, डुमरा रोड शाखा, डुमरा मुख्य शाखा के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इलाहाबाद बैंक, सिंडिकेट बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, इंडियन बैंक, यूको बैंक समेत अन्य वाणिज्यिक बैंकों में कोई कामकाज नहीं हो सका.
हालांकि प्राइवेट बैंक खुले रहे. नगर के रेडक्रॉस भवन परिसर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के बाहर जुटे बैंक कर्मचारियों ने नारेबाजी की तथा प्रदर्शन किया. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद ठाकुर एवं सचिव संजीव कुमार ने बताया कि हड़ताल से नगदी लेन-देन एवं क्लियरिंग समेत लगभग 350 करोड़ का कार्य प्रभावित रहा. आज का हड़ताल बैंकों के वेतन समझौता, मर्जर एवं निजीकरण के विरुद्ध किया गया था.
प्रदर्शनकारियों में दिनेश चंद्र द्विवेदी, सरोज कुमार सिंह, सुधीर कुमार, दीपक कुमार, राकेश कुमार, अंशुल परिहार, निशा कुमारी, पल्लवी प्रिया, विनीता ठाकुर, गौतम कुमार, धीरज कुमार, रंजन कुमार, सुमित कुमार, राम विनेश शर्मा, कृष्ण कुमार झा, कुमार मनीष नारायण, कपिलदेव पासवान, प्रज्ञा रानी, सुरेंद्र राम, रामबाबू, लालबाबू ठाकुर, विमल कुमार परिमल, चंदन कुमार, आकाश कुमार, उमेश कुमार समेत कई कर्मी शामिल थे.
रोड जाम कर किसान नेताओं ने किया प्रदर्शन
अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर ‘ग्रामीण भारत बंद’ कार्यक्रम के तहत सीतामढ़ी-रीगा तथा सीतामढ़ी-बसंतपट्टी पथ के बीच खैरवा चौक पर किसानों ने बांस-बल्ला लगाकर व धरना देकर लगभग तीन घंटों तक रोड जाम किया.
इसका नेतृत्व संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के संरक्षक डॉ आनंद किशोर, स्थानीय मुखिया तथा मोर्चा नेता राजकिशोर सिंह, उपाध्यक्ष लालबाबू मिश्र, नंदकिशोर मंडल, केदार शर्मा, जयप्रकाश राय तथा रामसागर ठाकुर संयुक्त रुप से कर रहे थे. किसान नेताओं ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए किसानों-मजदूरों के कर्जमुक्ति तथा कृषि उत्पादों का सीटू फार्मूले पर ड्योढा दाम, 10 हजार रुपये मासिक पेंशन, गन्ना का दाम छह सौ रुपये तय करने तथा रीगा चीनी मिल के जिम्मे गन्ना मूल्य के बकाये करीब सौ करोड़ रुपये का शीघ्र भुगतान कराने, सिंचाई की व्यवस्था, नदी जलप्रबंधन कर बाढ़ की समस्या की मांग को लेकर लगातार नारेबाजी कर रहे थे.
जाम में प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी फंसे रहे. वहीं रोड के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. धरनास्थल पर सदर एसडीओ को 21 सूत्री मांग-पत्र सौंपा गया. किसान नेताओं ने जाम में डीएम समेत अन्य अधिकारियों के फंसे रहने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement