18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति व पोशाक राशि को लेकर हंगामा, तोड़फोड़

बैरगनिया : प्रखंड के पचटकी राम मवि में छात्रवृति व पोशाक राशि चार वर्षों से नहीं मिलने से नाराज स्कूली छात्र-छात्राओं ने सोमवार को जमकर बवाल काटा. आक्रोशित छात्रों ने स्कूल के फर्नीचर व बेंच डेस्क को तोड़ दिया. वहीं प्रभारी प्रधान शिक्षक यशराज के बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. स्कूल परिसर में हंगामा […]

बैरगनिया : प्रखंड के पचटकी राम मवि में छात्रवृति व पोशाक राशि चार वर्षों से नहीं मिलने से नाराज स्कूली छात्र-छात्राओं ने सोमवार को जमकर बवाल काटा. आक्रोशित छात्रों ने स्कूल के फर्नीचर व बेंच डेस्क को तोड़ दिया.

वहीं प्रभारी प्रधान शिक्षक यशराज के बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. स्कूल परिसर में हंगामा करने के बाद छात्र-छात्राओं ने स्कूल के बेंच डेस्क को सामने से गुजर रही पचटकी राम-फुलवरिया घाट पथ पर रख कर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. उग्र छात्रों ने स्कूल के मेन गेट पर ताला लगाकर शिक्षक शिक्षिका को स्कूल में बंधक भी बना दिया था.

छात्रों का कहना था कि प्रधान शिक्षक की मनमानी के कारण उन लोगों को वर्ष 2015 से ही अब तक छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली है. कितने छात्र आठवीं पास करके हाइस्कूल में भी चले गये, परंतु उनको अब तक उक्त राशि नहीं मिल सकी है. हंगामा व प्रदर्शन में कई पूर्ववर्ती छात्र भी शामिल थे.

सूचना पर पहुंचे बीआरपी करुणाकर मिश्र व थाने की पुलिस ने बच्चों व शिक्षकों से बात की. बातचीत में पता चला कि स्कूल के प्रधान शिक्षक को बदले जाने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है.

वर्तमान प्रधान शिक्षक व पूर्व प्रधान शिक्षिका सुनीता श्रीवास्तव के कार्यकाल की राशि को बच्चों को देने से इनकार कर दिया था. मामले में बीइओ के हस्तक्षेप के बाद बच्चों के बीच छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि का वितरण करने के लिये प्रधान शिक्षक यशराज राजी हो गए थे. बावजूद तीन महीने बाद भी बच्चों को अब तक उक्त दोनों मद की राशि नहीं मिल सकी है.

विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य गगनदेव महतो, सचिव हेमंती देवी, भाजपा नेता अनिल मिश्र, नरेश चौधरी समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल इन दिनों शिक्षकों के बीच राजनीति का अड्डा बन गया है.

सरकारी योजनाओं की लूट-खसोट में लगे शिक्षकों के बीच तालमेल नहीं बैठ रहा है. जिसके चलते विद्या का मंदिर आज राजनीति का अखाड़ा बन गया है. मुखिया हरदेव नारायण प्रसाद ने कहा कि प्रधान शिक्षक पर कार्रवाई ही एक मात्र समस्या का समाधान है.

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद एक सप्ताह के भीतर छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के वितरण का निर्णय लिया गया. उसके बाद स्कूली बच्चों को समझा बुझा कर सड़क जाम समाप्त कराया गया.इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी बीइओ विष्णु देव यादव ने बताया कि मामले में प्रधान शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें