बाजपट्टी(सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के बाजपट्टी गोट वार्ड नंबर-छह में शनिवार की अहले सुबह एक सनकी युवक ने पत्नी व पुत्र की गला काटकर हत्या कर दी. इस दौरान खून से लथपथ पत्नी की गोद से छह माह की पुत्री जमीन पर गिर गयी, कुचलने से उसकी भी मौत हो गयी.
मृतकों की पहचान कमलेश चौधरी की 34 वर्षीया पत्नी शीला देवी, पुत्र प्रवीण कुमार (छह वर्ष) व पुत्री मंजू कुमारी (छह माह) के रूप में की गयी है. चीख सुनकर पड़ोस के लोग पहुंचे, तो आरोपित कमलेश भागने लगा, जिसे लोगों ने पकड़ लिया. सूचना पर थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा व दारोगा एजाज खान पहुंच कर घटना की जांच की व आरोपित को गिरफ्त में ले लिया.
बाद में एसपी अनिल कुमार, पुपरी एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की.पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार युवक सनकी प्रवृत्ति का है. पूछताछ में उसने हत्या की बात को स्वीकार किया है. घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल खून से सनी कुल्हाड़ी, हथौड़ी व फसुल बरामद किया गया है. सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, मृतका शीला देवी खाना खाने के बाद घर के कमरे में छह माह की पुत्री मंजू व छह वर्षीय पुत्र प्रवीण के साथ सो रही थी. दूसरे कमरे में दूसरा पुत्र नवीन कुमार (10) व दूसरी पुत्री खुशबू कुमारी (11) सो रहे थे. देर रात बाहर से घूमकर कमलेश घर आया और पत्नी व दोनों बच्चों के साथ सो गया. सुबह लगभग 3.30 बजे अचानक पत्नी की पिटाई करने लगा. शोर सुनकर जब तक पड़ोस के लोग आते, वह कुल्हाड़ी, हथौड़ी व फसुल लेकर पत्नी व सो रहे पुत्र पर टूट पड़ा.
भगदड़ में छह माह की मंजू जमीन पर गिर गयी तथा कुचलने से उसने भी दम तोड़ दिया. पिता की खूनी करतूत देख बगल के कमरे में सोये नवीन व खुशबू ने जगकर शोर किया तो सनकी पिता ने दोनों को भी मार डालने की बात कहकर भगा दिया. खुशबू ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से उसके पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. सीतामढ़ी के मनोरोग चिकित्सक से उनका इलाज भी चल रहा है.