पुपरी : डुमरा ग्रिड व पुपरी के बीच चल रहे 33 केवीए लाइन के विद्युतीकरण कार्य की समय सीमा बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गयी है.लिहाजा गत माह की तरह इस महीने भी सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति ठप्प रहेगी. विदित हो कि डुमरा ग्रिड से पुपरी पावर सब स्टेशन तक 33 केवीए लाइन का नये सिरे से विधुतीकरण तीन दिसंबर से शुरू हुआ.
करीब 27 किमी लंबी इस लाइन का कार्य एलएंडटी कंपनी द्वारा अलग-अलग टीम को लगा कर किया जा रहा है. पोल लगाने का कार्य अंतिम चरण में है. इसके अलावा ग्रिड की तरफ से तार बिछाने का काम भी जारी है. पुपरी कनीय विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि इस माह के अंतिम सप्ताह में कार्य पूरा कर लिया जायेगा. जिसके बाद दशकों से चली आ रही ब्रेकडाउन की समस्या से उपभोक्ताओं को मुक्ति मिल सकेगी.