सीतामढ़ी : जिले के रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव के समीप कथित तौर पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत मामले में नया मोड़ सामने आया है.
Advertisement
दोस्तों ने ही मुन्ना की हत्या कर फेंका था शव
सीतामढ़ी : जिले के रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव के समीप कथित तौर पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत मामले में नया मोड़ सामने आया है. दरअसल दोस्तों ने हीं मिलकर मुन्ना की हत्या कर शव फेका था. सिर पर रॉड से प्रहार कर हत्या करने की बात सामने आ रही […]
दरअसल दोस्तों ने हीं मिलकर मुन्ना की हत्या कर शव फेका था. सिर पर रॉड से प्रहार कर हत्या करने की बात सामने आ रही है. मृतक रामनगरा टोले हरिहरपुर वार्ड नंबर-12 निवासी मुन्ना कुमार सिंह के पिता कैलाश सिंह के पुलिस को दिये गये बयान एवं प्रथमदृष्टया जांच में हत्या का मामला सामने आ रहा है. मृतक के पिता के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही चंदन कुमार सिंह समेत तीन अन्य को
आरोपित किया गया है.
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपित चंदन को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस को दो अन्य व्यक्तियों की भी तलाश है. दोनों व्यक्ति बथनाहा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव का रहनेवाला बताया जा रहा है. मृतक के पिता ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि चंदन कुमार सिंह समेत अन्य दो व्यक्ति मुन्ना को घर से बुलाकर सीतामढ़ी ले गया था.
घर लौटने के क्रम में उसकी हत्या कर सड़क किनारे सुनसान जगह पर शव को फेक दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर से उसकी मौत हुई है, जबकि उसकी हत्या कर शव को फेका गया था.
इस मामले में पुलिस ने प्रथमदृष्टया दुर्घटना बताया था. घटना के बाद मृतक मुन्ना के परिजन आरोपी चंदन को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. जानकारी लेने पर मृतक के गांव के कुछ लोगों ने भी पुलिस को बताया कि चंदन से पूछताछ करने पर कहा था कि वह मुन्ना के घर आकर उससे 450 रुपया मांगकर ले गया था.
रामनगरा चौक पर वह मुर्गा भुंजवा रहा था और दारू की भी व्यवस्था किया था. मुन्ना के साथ चार अन्य व्यक्ति चला गया और वह शाम 6.30 बजे हरि के दरवाजे पर अपनी बाइक खड़ी कर व भाई को चाबी देकर चला गया. हालांकि किस कारण मुन्ना की हत्या की गयी है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो रहा है.
पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर चंदन को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement