27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक व दवा दुकानदार समेत पांच को किया जख्मी

दुस्साहस शहर के अस्पताल रोड के पास की घटना 50 से अधिक छात्रों ने क्लिनिक पर किया हमला जख्मी लोगों में अस्पताल का संचालक भी शामिल सीतामढ़ी : शहर के अस्पताल रोड के पार्क के समीप स्थित बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह हेल्थ केयर सेंटर फाउंडेशन के चिकित्सक समेत पांच लोगों को बदमाशों ने गुरुवार की दोपहर […]

दुस्साहस

शहर के अस्पताल रोड के पास की घटना
50 से अधिक छात्रों ने क्लिनिक पर किया हमला
जख्मी लोगों में अस्पताल का संचालक भी शामिल
सीतामढ़ी : शहर के अस्पताल रोड के पार्क के समीप स्थित बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह हेल्थ केयर सेंटर फाउंडेशन के चिकित्सक समेत पांच लोगों को बदमाशों ने गुरुवार की दोपहर मारपीट कर जख्मी कर दिया. सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जख्मी की पहचान मेहसौल ओपी क्षेत्र के प्रतापनगर निवासी व इएनटी सर्जन डॉ प्रवीण कुमार, राजोपट्टी निवासी रौशन कुमार, कृष्णा नगर निवासी मुकेश कुमार सिंह, नगर थाना क्षेत्र के चकमहिला निवासी व अनुराधा मेडिकल हॉल के संचालक भरत सिंह भारती, बंसबरिया निवासी व अस्पताल के संचालक अमित कुमार सिंह के रूप में किया गया.
सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की. अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे 50 से अधिक आंबेडकर छात्रावास के छात्र क्लिनिक पर नलकटुआ, देसी कट्टा, लाठी व डंडे के साथ हमला कर दिया. वहीं पास रखे ईंट-पत्थर क्लिनिक पर फेंकने लगे. मना करने पर अज्ञात बदमाशों ने सभी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. बताया कि क्लिनिक के छत पर हमेशा आंबेडकर छात्रावास के छात्र शराब, गांजा व नशापान करते हैं. जिसको लेकर दवा दुकानदार व क्लिनिक के कर्मी मना करते हैं.
पांच महीने पहले इसकी जानकारी नगर थाना पुलिस को मौखिक रूप से दिया गया था. नगर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच किया. पीड़िता द्वारा लिखित आवेदन देने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें