पुपरी : थाना क्षेत्र के पुपरी गांव के वार्ड संख्या-सात में गुरुवार की शाम आपसी रंजिश को लेकर चली गोली में एक युवक जख्मी हो गया. वहीं हमलावरों ने दो सगे भाई को भी चाकू से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया. गोली से जख्मी रामेश्वर दास के पुत्र परमानंद कुमार सड़क पर खड़ा था. प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
जबकि जख्मी दोनों भाई का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी आलमगीर के पुत्र इरशाद उर्फ मुन्ना एवं मो नईम के पुत्र मो एजाज के बीच आपसी विवाद को लेकर भिड़ंत हुई.
इसी क्रम में मो इरशाद द्वारा मो एजाज पर गोली चला दिया. जिस क्रम में एजाज के छिप जाने के बाद गोली सड़क पर खड़े परमानंद कुमार के हाथ में लगी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया.
जबकि मो एजाज एवं उसके भाई मो शहजाद को चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया. सूचना मिलने पर थाने की पुलिस अस्पताल पहुंचकर जख्मी का बयान दर्ज किया. डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि घटना के संबंध में बयान दर्ज कर ली गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.