22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतिशबाजी के साथ नये साल का स्वागत

साल के प्रथम दिन पूजन को मंदिरों में रही भीड़ सीतामढ़ी : मंगलवार देर रात से जारी नववर्ष का जश्न बुधवार की रात मेला व पार्टी के साथ संपन्न हो गया. शहर में पिकनिक को लेकर बच्चों व युवक-युवतियों में खासा उत्साह था. सुबह पूजा-पाठ के बाद परिवार के लोगों को बच्चों के साथ पिकनिक […]

साल के प्रथम दिन पूजन को मंदिरों में रही भीड़

सीतामढ़ी : मंगलवार देर रात से जारी नववर्ष का जश्न बुधवार की रात मेला व पार्टी के साथ संपन्न हो गया. शहर में पिकनिक को लेकर बच्चों व युवक-युवतियों में खासा उत्साह था.
सुबह पूजा-पाठ के बाद परिवार के लोगों को बच्चों के साथ पिकनिक स्पॉट की ओर जाते देखा गया. सुबह एक-दूसरे से मिलकर भी लोग नये साल की शुभकामना देते दिखे. वहीं मोबाइल पर वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम से लेकर टिवटर पर बधाई संदेश का आदान-प्रदान किया जाने लगा. नये साल को लेकर शहर के जानकी मंदिर, पुनौराधाम स्थित मां जानकी मंदिर, श्री हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, कोटबाजार, नगर के गुदरी रोड स्थित मां अंबे महारानी स्थान, कोट बाजार स्थित महारानी स्थान, थाना रोड स्थित वैष्णो देवी मंदिर समेत अन्य प्रमुख मंदिरों में पूजन व दर्शन को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. कई घरों में भी निजी तौर पर पूजा का आयोजन किया गया था.
डिजनीलैंड में बच्चों व युवाओं की रही पूरी मस्ती: नये साल को लेकर शहर के डुमरा रोड में संचालित डिजनीलैंड मेला में बच्चों व युवक-युवतियों ने पूरी मस्ती की.
सुबह से ही डिजनीलैंड मेला में बच्चों, उनके अभिभावकों व युवाओं की टोलियों की भीड़ लगी थी. बच्चे व युवक झूले पर बैठकर मेला का लुफ्त उठा रहे थे. मेला में नये साल को लेकर भी फास्ट फूड से लेकर विविध व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया था. इसके अलावा नगर उद्यान में भी भीड़ लगी थी. पार्क के एक छोर पर कुछ लोग व्यंजन भी तैयार कर रहे थे. डुमरा स्थित चिल्ड्रेंस पार्क में भी भीड़ लगी थी. युवकों की भीड़ शहर के सिनेमा घरों में दिखा.
रेस्टूरेंट में भी नये साल को किया सेलिब्रेट: नये साल को लेकर शहर के प्रमुख रेस्टूरेंट भी ग्राहकों के लिए सज-धज कर तैयार था. रेस्टूरेंट को आज विशेष तौर पर लूक दिया गया था. कहीं मध्यम तो कहीं नीली रोशनी में बैठकर युवक, युवती व बच्चों को परिवार के साथ रेस्टूरेंट में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद लेते देखा गया. शहर के स्टेशन रोड स्थित बिरयानी महल, कृष्णा स्वीट्स एवं डुमरा रोड स्थित लजीज रेस्टूरेंट में नये साल को लेकर विशेष प्रकार के व्यंजनों को तैयार किया गया था.
चिकेन, मटन व मछली विक्रेताओं की रही चांदी: इस बार नया साल बुधवार को पड़ा था, लिहाजा मांसाहारी के शौकीन लोगों को सेलेब्रेट करने का अच्छा मौका मिल गया. मांग को लेकर चिकेन, मटन व मछली विक्रेताओं की आज खूब चांदी कटी.
जानकारी के मुताबिक प्याज की महंगाई के बावजूद लोगों ने छक कर उक्त व्यंजन का आनंद उठाया. सुबह से ही शहर के राजोपट्टी शिव मंदिर रोड स्थित मछली की दुकान, राजोपट्टी व भवदेपुर गुमटी स्थित मटन की दुकान तथा शहर के गुदरी बाजार, मेहसौल चौक स्थित चिकेन काउंटर पर खरीदारों की भीड़ रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें