24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान बोधायन स्थल के विकास का रास्ता साफ

सीतामढ़ी : सीएम नीतीश कुमार के आगमन के बाद से लोगों में भगवान बोधायन की जन्म व कर्मभूमि स्थल के विकास की आस और जग गयी है. स्थानीय विधायक रंजु गीता की पहल व सीएम नीतीश कुमार की इस स्थल की ओर नजर-ए-इनायत होने से भगवान बोधायन स्थल का जितना विकास हुआ है, कलतक उसकी […]

सीतामढ़ी : सीएम नीतीश कुमार के आगमन के बाद से लोगों में भगवान बोधायन की जन्म व कर्मभूमि स्थल के विकास की आस और जग गयी है. स्थानीय विधायक रंजु गीता की पहल व सीएम नीतीश कुमार की इस स्थल की ओर नजर-ए-इनायत होने से भगवान बोधायन स्थल का जितना विकास हुआ है, कलतक उसकी किसी ने परिकल्पना भी नही की थी.

पर्यटन विभाग के स्तर से आवंटित तीन करोड़ 17 लाख की राशि से उक्त स्थल पर विभिन्न तरह के कार्य कराए गये है, तो अब भी कम चल रहा है. अब यह स्थल जिले के दर्शनीय स्थलों में से एक हो गया है. सीएम श्री कुमार ने सोमवार को मंदिर भ्रमण के क्रम में इस स्थल के और विकास का सकारात्मक संकेत दिया.
सीएम ने मांगी बोधायन पर रिपोर्ट
लोगों में इस पावन स्थल के विकास का रास्ता और साफ होने की आस तब जगी, जब सीएम ने पूर्व रेल अधिकारी व ग्रामीण सुनील कुमार झा से भगवान बोधायन के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी. सीएम ने श्री झा से पूछा कि भगवान बोधायन के बारे में प्रामाणिक जानकारी है, तो उपलब्ध कराये. इस पर श्री झा ने हां में जवाब दिया और कहा कि विधायक के हाथों पूरी जानकारी उपलब्ध करा देंगे.
यह सुन सीएम ने कहा, विधायक हो या सांसद के माध्यम से उपलब्ध कराये, लेकिन उपलब्ध जरूर कराये. मालबाबू श्री झा ने हर हाल में शीघ्र बोधायन के बारे में लिखित जानकारी देने की बात कही. यह पूरा वाक्या सुन वनगांव के लोगों को पूरा विश्वास हो गया कि भगवान बोधायन स्थल के विकास के प्रति सीएम काफी गंभीर है.
इस स्थल का विकास जरूरी : मुख्य सचिव :
मंदिर परिसर में अधिकारियों के साथ मुख्य सचिव दीपक कुमार भी भ्रमण कर रहे थे. उनके साथ बिहार पर्यटन विकास निगम के निदेशक कंवल तनुज भी थे. मुख्य सचिव ने स्थानीय लोगों से भगवान बोधायन स्थल के बारे में जानकारी ली. बोधायन के कृतित्वों से प्रभावित होकर मुख्य सचिव श्री कुमार ने इस स्थल की सराहना की.
साथ ही निगम के निदेशक श्री तनुज को पर्यटकीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए बोधायन स्थल का और विकास कराने की बात कही. यहां बता दे कि सीएम व मुख्य सचिव के गंभीर होने से वह दिन दूर नही जब यह स्थल पर्यटन के मानचित्र पर अग्रणी होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें