बोखड़ा (सीतामढ़ी) : नानपुर थाने के बुधनगरा गाछी डयोढी वार्ड नंबर नौ में बुधवार की रात डकैतों ने इलाके के समृद्ध किसान ललन सिंह व फूलन प्रसाद सिंह के घर धावा बोलकर 2.95 लाख नकद, सोने व चांदी के जेवरात, कीमती कपड़े, मोबाइल समेत 24.90 लाख की संपत्ति लूट ली. दहशत फैलाने के लिए डकैतों ने दो राउंड फायरिंग की व दो बम फोड़े.
बताया जाता है कि रात्रि लगभग 11.30 बजे 25 से 30 की संख्या में डकैतों ने मकान की घेराबंदी कर दी. आधा दर्जन डकैत बांस के सहारे छत पर चढ़ गये. आंगन में प्रवेश कर कुल्हाड़ी से कमरे के दरवाजे को तोड़ दिया. महिलाओं को एक जगह खड़ा कर शरीर से सारे जेवरात उतरवा लिये. दो घंटे तक डकैत आराम से कमरों में लूटपाट करते रहे. वहीं, घर में रखा एलइडी टीवी, फ्रिज, गोदरेज अलमारी, वाशिंग मशीन, मिक्सर ग्राइंडर, इनवर्टर समेत अन्य सामान को कुल्हाड़ी से क्षतिग्रस्त कर दिया. अमरजीत के आवेदन पर अज्ञात डकैतों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.