सीतामढ़ी/बोखड़ा : जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के बुधनगरा गाछी डयोढी वार्ड नंबर-9 में बुधवार की रात सशस्त्र डकैतों ने किसान ललन सिंह व फूलन प्रसाद सिंह के घर धावा बोलकर 2.95 लाख नगद, सोने-चांदी के जेवरात, कीमती कपड़े व मोबाइल समेत लगभग 24.90 लाख की संपत्ति लूट ली. वहीं, दहशत फैलाने के लिए डकैतों ने दो राउंड फायरिंग की तथा दो बम विस्फोट भी किया. लगभग दो घंटे तक लूटपाट करने के बाद सभी डकैत दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले.
घटना की सूचना के आधा घंटा बाद ही नानपुर थानाध्यक्ष रामप्रवेश उरांव व दारोगा विजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. वहीं, डकैतों के भागने की दिशा में छापेमारी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. गुरुवार की सुबह 10.30 बजे पुपरी एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय भी मौके पर पहुंचकर गृहस्वामी से घटना की जानकारी ली.
एसडीपीओ ने बताया कि डकैतों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, रात लगभग11.30 बजे खाना खाने के बाद गृहस्वामी श्री सिंह का परिवार सो रहा था. इसी क्रम में 25 से 30 की संख्या में डकैतों ने मकान की घेराबंदी कर दी. आधा दर्जन डकैतों ने बांस के सहारे छत के रास्ते आंगन में प्रवेश कर कुल्हाड़ी से कमरे का दरवाजा तोड़ दिया. महिलाओं को एक जगह खड़ा कर शरीर से सारे जेवरात उतरवा लिये.
सभी को एक कमरे में बंद कर लूटपाट शुरू कर दी. बताया जाता है कि 2.95 लाख नगद के अलावा 480 ग्राम सोना, 3.25 किलोग्राम चांदी के जेवरात, कीमती कपड़े तथा तीन महंगे मोबाइल डकैतों के हाथ लगा. गोदरेज का ड्रॉल तोड़कर जेवरात व कैश लूटा गया है. इस बीच, गृहस्वामी ललन सिंह के भतीजा अमरजीत कुमार ने मोबाइल से गांव के किसी व्यक्ति को घर में डकैतों के घुसने की खबर दे दी थी. कुछ ग्रामीण डकैतों को भगाने के लिए आगे आये, लेकिन डकैतों की संख्या व हथियार व बम से लैस देख सभी पीछे हट गये. लगभग दो घंटे तक डकैत आराम से कमरों में लूटपाट करते रहे.
कुछ देर तक कैश व जेवरात हाथ नहीं लगने पर डकैतों ने घर में रखा एलइडी टीवी, फ्रिज, गोदरेज अलमीरा, वाशिंग मशीन, मिक्सर ग्राइंडर, इनंवर्टर समेत अन्य सामान को कुल्हाड़ी से क्षतिग्रस्त कर दिया. डकैती की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. अमरजीत के आवेदन पर अज्ञात डकैतों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.