जांच को अंचलवार वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त
Advertisement
छह हजार रुपये बाढ़ सहायता अनुदान की जांच का आदेश
जांच को अंचलवार वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त अवैध भुगतान पाने वालों से राशि की वसूली संभव सीतामढ़ी : वर्ष-2019 में बाढ़ के दौरान पीड़ित लोगों के बीच छह-छह हजार रुपये बतौर सरकारी सहायता दी गयी थी. अब भी बहुत सारे लोग सहायता राशि से वंचित है. इस बीच, डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने पूरे जिले में […]
अवैध भुगतान पाने वालों से राशि की वसूली संभव
सीतामढ़ी : वर्ष-2019 में बाढ़ के दौरान पीड़ित लोगों के बीच छह-छह हजार रुपये बतौर सरकारी सहायता दी गयी थी. अब भी बहुत सारे लोग सहायता राशि से वंचित है. इस बीच, डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने पूरे जिले में भुगतान की गयी सहायता राशि की जांच का निर्णय लिया है. जांच करा यह जानने की कोशिश की जायेगी कि अवैध लोगों को भी भुगतान तो नहीं किया गया है.
शिकायतों पर डीएम गंभीर: दरअसल, डीएम को विभिन्न प्रखंडों के लोगों से यह लगातार शिकायतें मिल रही है कि उन्हें सहायता राशि नहीं मिली, जबकि पीड़ितों की सूची में उनके भी नाम थे. जांच के लिए डीएम द्वारा वरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. यह जांच सभी अंचलों में होगी. इस आशय के पत्र में डीएम ने कहा है,पंचायत अनुश्रवण समिति से पारित पीड़ितों की सूची से सीओ द्वारा आपदा प्रबंधन के विभागीय पोर्टल के माध्यम से सीधे लाभुकों के खाते में राशि भेजी जा रही है.
इस बीच, उन्हें राशि वितरण में लोगों एवं अन्य माध्यमों से तरह-तरह की शिकायतें मिल रही है. डीएम ने वरीय पदाधिकारियों को भुगतान कर दिए गये एवं लंबित सूची के लाभुकों की सत्यता की जांच दो सप्ताह के अंदर कर रिपोर्ट देने को कहा है.
अंचलवार प्रतिनियुक्त पदाधिकारी: पत्र के अनुसार, रून्नीसैदपुर अंचल में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सदर सुनील दत्त झा जांच करेंगे, तो रीगा में जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी शशिकांत प्रकाश, मेजरगंज में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी निरंजन कुमार, बथनाहा में डीटीओ चितरंजन प्रसाद, सोनबरसा में डीएओ अनिल कुमार यादव, परिहार में डीएसओ अरविंद कुमार मिश्र, डुमरा में डीसीएलआर सदर संजय कुमार, बैरगनिया में एमडीएम के डीपीओ शिवनाथ रजक, सुप्पी में डीआरडीए निदेशक मुमुक्षु कुमार चौधरी, चोरौत में लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पुपरी अनिल कुमार, नानपुर में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विश्वजीत हेनरी, बाजपट्टी में सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ शैलेंद्र कुमार, पुपरी में पुपरी एसडीओ धनंजय कुमार, सुरसंड में डीसीएलआर पुपरी राजेश कुमार सिंह, बोखड़ा में डीडब्ल्यूओ सुरेश कुमार, बेलसंड में स्थानीय एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह व परसौनी में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, बेलसंड शंभूनाथ जांच करेंगे.
जिन्हें नहीं मिली है बाढ़ सहायता: सीतामढ़ी. जिले के विभिन्न प्रखंडों से प्रतिदिन करीब दर्जन भर लोग अनुमंडल व जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां बाढ़ सहायता अनुदान के रूप में छह हजार रुपये नहीं मिलने की शिकायतें कर रहे है. जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय के अनुसार, रून्नीसैदपुर प्रखंड के थुम्मा वार्ड नंबर-तीन की राजो देवी, मेजरगंज प्रखंड के हलिमपुर वार्ड-13 की संगीता देवी, मंदोदरी देवी, सिजुआ की किरण देवी, परिहार के सिसौटिया वार्ड-10 की गुड़िया देवी, चोरौत के यदुपट्टी वार्ड-नौ के रामभरोष पूर्वे व पुपरी के कुसैल की रूब्बी देवी समेत अन्य ने छह-छह नहीं मिलने की बाबत शिकायत की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement