दिल्ली से पहुंची सोनल की मां का बयान किया गया कलमबद्ध
Advertisement
सोनल की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज
दिल्ली से पहुंची सोनल की मां का बयान किया गया कलमबद्ध कुणाल ने सोनल से प्रेम-प्रसंगमें किया था कोर्ट मैरिज सीतामढ़ी/बेलसंड : बेलसंड थाना क्षेत्र के डुमरा में गुरुवार की रात सोनल गोयल की जलने से हुई मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी उसकी मां कांता गोयल के आवेदन पर शनिवार को दर्ज की गयी. […]
कुणाल ने सोनल से प्रेम-प्रसंगमें किया था कोर्ट मैरिज
सीतामढ़ी/बेलसंड : बेलसंड थाना क्षेत्र के डुमरा में गुरुवार की रात सोनल गोयल की जलने से हुई मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी उसकी मां कांता गोयल के आवेदन पर शनिवार को दर्ज की गयी. प्राथमिकी में मृतका के पति कुणाल कुमार, सास व चचेरे ससुर नरेंद्र सिंह को आरोपित किया है. सूचना के बाद नई दिल्ली के नंदनगरी थाना क्षेत्र के जगतपुरी गली नंबर-एक निवासी रामकिशोर गोयल पत्नी कांता गोयल, मृतका की मौसी रूबी गोयल व भाई शुभम गोयल बेलसंड थाना पहुंचे.
बयान में मां ने कहा है कि वह अपनी पुत्री की शादी कुणाल से की थी. शादी के पश्चात पुत्री अक्सर फोन कर कहती थी कि उसके साथ बराबर मारपीट होती है. इस बात को सुनकर वह कुणाल के घर गयी. सोनल उसके साथ जाने के लिये तैयार थी, लेकिन कुणाल की मां ने सोनल को डरा धमका कर साथ ले जाने से मना कर दिया. 15 नवंबर को फोन कर सोनल की मौत की सूचना दी गयी.
कुणाल के परिजन अक्सर सोनल को जान से मारने की धमकी देते थे. कुणाल की मां उससे एक लाख रुपये की मांग की थी. उधर, पोस्टमार्टम के पश्चात सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में पड़े सोनल के शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी के आलोक में वह जांच-पड़ताल कर रहे हैं. पुलिस कुणाल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement