रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी) : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर महिंदवारा थाना क्षेत्र के कोरलहिया गुदरी बाजार के समीप मंगलवार की शाम बस व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि साथ बैठा एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया है. मृतक मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना क्षेत्र के महम्मदपुर निवासी रामचंद्र साह का पुत्र आमोद कुमार (27 वर्ष) है.
Advertisement
एनएच 77 पर सड़क हादसा बाइक सवार युवक की मौत
रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी) : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर महिंदवारा थाना क्षेत्र के कोरलहिया गुदरी बाजार के समीप मंगलवार की शाम बस व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि साथ बैठा एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में […]
जख्मी राहुल कुमार भी उसी गांव का है. दुर्घटना से आक्रोशित आमोद कुमार के परिजनों व ग्रामीणों ने घटनास्थल पर ही सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया. बोचहां सीओ ने आमोद के परिजनों का मुआवजे के तौर पर चार लाख रुपये का चेक दिया, इसके बाद जाम समाप्त हो गया.
बताया गया है कि आमोद अपने ससुराल तिलकताजपुर गांव से अपनी बाइक (बीआर 06एभी 4618) से घर लौट रहा था. इसी बीच मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी कीओर जा रही बस की चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद चालक बस को खनुआ चौक पर खड़ी कर फरार हो गया. दुर्घटना की सूचना पर मृतक के परिजन पहुंचकर बांस बल्ले के सहारे जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया. ग्रामीणों ने दुर्घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी.
जानकारी मिलते ही सीओ अश्विनी कुमार, थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सुमन पुलिस बल के साथ पहुचंकर परिजन को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. सीओ ने बताया कि मृतक के पिता को मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की ओर से बोचहां सीओ के द्वारा चार लाख रुपये का चेक दिया गया है. मामले में चालक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement