रीगा के युवक ने वरीय अधिकारी को दी मामले की जानकारी
वरीय अधिकारी के निर्देश पर नगर थाना में एक यूडी केस दर्ज
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल के मुख्य गेट के समीप स्थित कचरा के ढेर से मंगलवार की सुबह पांच माह के भ्रूण के मिलने से हड़कंप मच गया. बाद में रीगा थाना क्षेत्र के रीगा गांव निवासी विकेश कुमार पूर्वे ने अपने एक साथी के साथ मिलकर भ्रूण की सूचना वरीय अधिकारी को दी. वरीय अधिकारी के निर्देश पर नगर थाना में एक यूडी केस दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि सदर अस्पताल गेट के समीप से मिले पांच महीने के भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया है.
मामले की पूरी गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि सदर अस्पताल के आस-पास कुछ निजी क्लीनिक अवैध रूप से चल रहे है, जहां मोटी रकम लेकर भ्रूण-हत्या की गंदी खेल खेले जाने की चर्चा है.