सहियारा थाना क्षेत्र के डायन छपरा में तीन घरों में चोरी का प्रयास
Advertisement
सेंधमारी कर छह घरों में चोरी
सहियारा थाना क्षेत्र के डायन छपरा में तीन घरों में चोरी का प्रयास चार दिन पूर्व चोरों ने खैरवा में तीन घरों को बनाया था निशाना मेजरगंज : थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में रविवार की रात आधा दर्जन घरों में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी कर ली. मुख्यालय पंचायत के वार्ड […]
चार दिन पूर्व चोरों ने खैरवा में तीन घरों को बनाया था निशाना
मेजरगंज : थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में रविवार की रात आधा दर्जन घरों में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी कर ली. मुख्यालय पंचायत के वार्ड नंबर-आठ निवासी चंदेश्वर तिवारी के मेन गेट तथा तीन कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 40 हजार नगद समेत 90 हजार के आभूषण की चोरी कर ली. गृहस्वामी पूरे परिवार के साथ पैतृक गांव रीगा थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर छठ व्रत करने गए थे.
चोरी की सूचना पर सोमवार की सुबह पहुंचे. वहीं मुबारकपुर गांव में रामप्रीत सिंह, राजदेव पासवान के घर में सेंधमारी कर चोरों ने नगदी समेत 80 हजार की चोरी कर ली. उधर, सहियारा थाना क्षेत्र के डायन छपरा गांव में महेश राय के घर के पिछले फाटक को तोड़कर चोर घर मे प्रवेश किया और 16 हजार नकद समेत 50 हजार के आभूषणों की चोरी की.
वहीं मुसमात गुगली देवी, रामेश्वर पासवान तथा महेश पासवान के घर में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास किया. इससे चार दिन पूर्व खैरवा गांव के राम कलेवर राउत व चैनपुर गांव के उदय राम तथा नागेंद्र राम के घर में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने हजारों की संपत्ति चोरी कर ली थी.
लगातार हो रही चोरी की घटना से प्रखंड क्षेत्र में भय व्याप्त है तथा लोग अपने को असुरक्षित समझने लगे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद यादव ने बताया कि मात्र एक पीड़ित चंदेश्वर तिवारी द्वारा अज्ञात चोर के विरुद्ध आवेदन दिया गया है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement