भगवान भास्कर व छठी मैया का लगाया भोग
Advertisement
अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ आज
भगवान भास्कर व छठी मैया का लगाया भोग व्रतियों ने शुरू किया 36 घंटों का निर्जला छठ महाव्रत सीतामढ़ी : घर-घर लोक आस्था के महान पर्व छठ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को छठ व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जायेगा. इससे पूर्व शुक्रवार की शाम छठ व्रतियों ने आस्था […]
व्रतियों ने शुरू किया 36 घंटों का निर्जला छठ महाव्रत
सीतामढ़ी : घर-घर लोक आस्था के महान पर्व छठ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को छठ व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जायेगा.
इससे पूर्व शुक्रवार की शाम छठ व्रतियों ने आस्था पूर्वक खरना कर भगवान भास्कर व छठी माता का भोग लगाया. छठ व्रतियों ने गुरुवार को नहाय-खाय के साथ सूर्योपासना के चार दिवसीय महापर्व का शुभारंभ किया था. स्नानादि के बाद शुद्ध मन से मात्र एक बार भोजन ग्रहण के साथ महाव्रत शुरू किया.
सुबह से ही घर-घर में पवित्र मिट्टी से निर्मित चूल्हे पर भगवान भास्कर व छठ माता के निमित प्रसाद बनाने का काम शुरू हो गया था. ठेकुआ, कसार, खाजा, खजूर आदि एक से बढ़कर एक पकवान बनाये गये. फिर गम्हरी धान के चावल, गुड़ या गन्ने के रस से खरना का प्रसाद बनाया गया. रोटियां बनायी गयी. शाम की शुभ बेला में व्रतियों ने भगवान भास्कर व छठी माता का भोग लगाकर परिवार व संबंधियों के लिए मंगलमय कामनाएं की. परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहकर भगवान सूर्यदेव व छठी माता से आशीष मांगने के साथ ही प्रसाद ग्रहण किया. इसके साथ ही व्रतियों ने 36 घंटे के निर्जला छठ महाव्रत का शुभारंभ किया.
सुबह से ही खरीदारी के िलए बाजार में उमड़ी भीड़: शहर में सुबह से ही छठ को लेकर खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर की प्रमुख मंडी गुदरी बाजार, जानकी स्थान बड़ी बाजार, स्टेशन रोड, महंथ साह चौक समेत अन्य जगहों पर दूध, फल, खाजा, लड्डु, ईंख, अदरक, अरगपात समेत अन्य सामग्रियों की खरीदारी को लेकर भीड़ लगी रही.
कपड़ों की खरीदारी भी जोरों पर थी. शहर के मेन रोड, लोहापट्टी, महंथ साह चौक, गांधी चौक, सिनेमा रोड, सरावगी चौक समेत अन्य चौक-चौराहों पर स्थित रेडिमेड दुकानों में तिल रखने तक की जगह नहीं दिख रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement