12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से 2330 लीटर शराब किया जब्त

स्थानीय चौकीदार ने फरार तस्करों की शिनाख्त की सात नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी रून्नीसैदपुर :थाना क्षेत्र के बघारी गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक पर लादकर लाये गये 2330 लीटर 64 मिलीलीटर विदेशी (अंग्रेजी) शराब बरामद किया है. हालांकि पुलिस को देखते ही तस्कर फरार हो गये. […]

स्थानीय चौकीदार ने फरार तस्करों की शिनाख्त की

सात नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी

रून्नीसैदपुर :थाना क्षेत्र के बघारी गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक पर लादकर लाये गये 2330 लीटर 64 मिलीलीटर विदेशी (अंग्रेजी) शराब बरामद किया है. हालांकि पुलिस को देखते ही तस्कर फरार हो गये. इस बाबत पुअनि भीम कुमार के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें एक अज्ञात ट्रक चालक, सात नामजद व दो अज्ञात को आरोपित किया गया है.

बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर 27 अक्तूबर की सुबह पुलिस अवर निरीक्षक भीम कुमार, विजय कुमार सिंह व मंजर अहमद खान ने पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के बघारी गांव पहुंचे, जहां डिहवार मठ के समीप एक कंटेनर ट्रक (एचआर 55 क्यू 2032) खड़ी थी, यहां पुलिस को देखते ही अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक समेत अन्य तस्कर भागने में सफल रहे. ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें से 22 पैकेट फोम पाया गया. वहीं, एक बाक्स से कार्टून व बोरा में रखें 750 एमएल की 1938 बोतल एवं 180 एमएल की 4873 बोतल शराब कुल 6811 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. स्थानीय चौकीदार जय किशोर राय ने फरार सभी तस्करों की शिनाख्त की.

इस संबंध में बघारी गांव के मनोरथी टोला निवासी गया राय के पुत्र तपेश्वर राय, अखिलेश राय, चंद्रशेखर राय, चंद्रिका राय के पुत्र सुभाष राय, थाना क्षेत्र के टिकौली गांव निवासी राम रसिक राय के पुत्र अनिरुद्ध राय, नानपुर थाना क्षेत्र के चौपार खुर्द गांव निवासी विजय राय के साथ ट्रक के मालिक हरियाणा के कैथल जिला के जाखौली निवासी सुखवीर सिंह, अज्ञात ट्रक चालक व दो अन्य अज्ञात को आरोपित किया गया है.

बैरगनिया में 60 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार : पुलिस ने 60 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान बैरगनिया नगर पंचायत गांधी नगर निवासी रूपलाल पासवान के पुत्र मनोज पासवान के रूप में हुयी है. थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि एएसआई पंकज कुमार के नेतृत्व में गस्ती पर गये सशस्त्र बलों ने नगर के सिंदुरिया गांव से उक्त तस्कर को 300 एमएल के 60 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया है. बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

310 बोतल शराब के साथ तस्कर गिफ्तार : बाजपट्टी. निमाही गांव के चौबटिया के समीप से स्थानीय पुलिस ने टेंपो में तस्करी कर लाये जा रहे शराब की खेप बरामद की है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान रंजन राय के रूप में हुई है. इस संबंध में सअनि विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गस्ती के दौरान उक्त टेंपो की तलाशी लेने पर दो बोरी में रखें 310 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया. तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर शराब व टेंपो को जब्त कर लिया गया है. वहीं, आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें