रुन्नीसैदपुर : रुन्नीसैदपुर-पुपरी पथ पर थाना क्षेत्र के मेहसौल गांव के समीप शुक्रवार को बाइक व पिकअप वैन के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृत युवक मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के बलिया गांव के विद्यानंदन उर्फ भिखारी मंडल का पुत्र लालू मंडल(27 वर्ष) है.
जख्मी युवक उसी गांव के रामस्नेही मंडल का 25 वर्षीय पुत्र रतन मंडल है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने अनि मंजर अहमद खान व अन्य मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां चिकित्सकों ने लालू मंडल कोमृत घोषित कर दिया.
वहीं प्राथमिक चिकित्सा के पश्चात रतन मंडल की स्थिति नाजुक देख उसे एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, बीआर 06बीवाइ 1568 नंबर की एक बाइक पर सवार लालू मंडल व रतन मंडल रुन्नीसैदपुर की ओर से अपने घर बलिया (औराई) जा रहे थे. अचानक पुपरी की ओर से आ रहे एक पिकअप वैन (बीआर 06जीबी 7672) से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. दुर्घटना के बाद पिकअप के चालक गाड़ी को दुर्घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने पिकअप और बाइक को जब्त कर लिया है. लालू मंडल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.