रून्नीसैदपुर : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 मुख्य मार्ग पर महिंदवारा थाना क्षेत्र के कोरलहिया गुदरी बाजार के समीप शनिवार की शाम बाइक व बोलेरो के बीच आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के छपरा, रामपुर हरी गांव निवासी भीमु रजक के पुत्र रामबाबू रजक(25 वर्ष) के रूप में की गयी है.
दुर्घटना के बाद आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस के द्वारा जख्मी को उपचार के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर भेजा गया. बताया गया कि रामबाबू रजक अपने बाइक (बीआर 06 बीआर 1335) से रून्नीसैदपुर की ओर से अपने घर छपरा, रामपुर हरी जा रहा था.
कोरलहिया गुदरी बाजार के समीप मुजफ्फरपुर की ओर से सीतामढ़ी की ओर जा रही बोलोरो (बीआर 06 पीए 5233) से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गयी. दुर्घटना के पश्चात बोलोरो चालक दुर्घटनास्थल पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सुमन ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक व बोलेरो को जब्त कर लिया है.