सीतामढ़ी : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि समाज न तो अपराधियों को किसी तरह का संरक्षण दें और न ही सामाजिक प्रतिष्ठा. यहां तक कि किसी अपराधी के जनाजे में भी जाने से बचें, लेकिन लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं.
यही कारण है कि 18-20 साल के लड़कों का हौसला बढ़ा रहता है. हर व्यक्ति अपने दायित्व को समझे एवं पुलिस को मदद करे, तो कोई भी ताकत समाज को अपराध मुक्त होने से नहीं रोक सकती. वह सोमवार को डुमरा हवाई अड्डा मैदान में ‘जन संवाद’ कार्यक्रम में बोल रहे थे.
दुर्गापूजा, छठ व दीवाली में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. डीजीपी ने कहा, जब भी कोई पर्व आता है, प्रशासन तनाव में आ जाता है. वैसे मुट्ठी भर लोग ही विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने की सोच रखते हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनका सामाजिक बहिष्कार करने की जरूरत है.