28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 मामलों में उन्मादी भीड़ के शिकार हुए 37 निर्दोष लोग

अनजान चेहरों के साथ कर रहे अमानवीय व्यवहार सरकारी कर्मियों को भी बनाया जा रहा शिकार सीतामढ़ी : शहर से लेकर गांव तक में इन दिनों कथित बच्चा चोर का अफवाह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना है.हद तो यह है कि जिले में अब तक किसी थाना क्षेत्र से किसी बच्चा के चोरी होने […]

अनजान चेहरों के साथ कर रहे अमानवीय व्यवहार

सरकारी कर्मियों को भी बनाया जा रहा शिकार
सीतामढ़ी : शहर से लेकर गांव तक में इन दिनों कथित बच्चा चोर का अफवाह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना है.हद तो यह है कि जिले में अब तक किसी थाना क्षेत्र से किसी बच्चा के चोरी होने अथवा अपहरण की बात सामने नहीं आयी है, लेकिन भीड़ में शामिल उपद्रवी तत्व हर अंजान चेहरों को बच्चा चोर बताकर माहौल को अशांत करने की कोशिश में जुटा है. हालांकि पुलिस व प्रशासन के स्तर पर इसको लेकर जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन हर दूसरे दिनजिले के किसी न किसी कोने से बच्चा चोर के अफवाह में बेकसूर व विक्षिप्त के भीड़ का कोपभाजन बनने का मामला सामने आ रहा है.
पिछले 18 दिनों में बच्चा चोरी के अफवाह में शेल्टर होम के कर्मी, इंजीनियर, निजी कंपनी के कर्मी समेत 37 लोग पीट चुके हैं. इनमें एक दर्जन विक्षिप्त महिला व पुरुष भी शामिल है. 19 सितंबर की शाम सुरसंड में बच्चा चोर के अफवाह ने तो हद ही कर दी. भिट्ठा ओपी क्षेत्र के कोरियाही गांव में दरभंगा शेल्टर होम से बच्चों को लेकर आये कर्मियों को ही बच्चा चोर बताकर बुरी तरह पिटाई कर दी.
यहां तक कि उनकी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. शर्मनाक तो यह है कि इसमें पंचायत का मुखिया राम ईश्वर राम भी उन्मादी तत्वों की भीड़ में शामिल था. उग्र लोगों ने मुखिया के नेतृत्व में न सिर्फ भिट्ठा ओपी के दारोगा डीपी सिंह, सहायक दारोगा हरेकृष्ण सिंह के साथ गाली-गलौज व मारपीट किया, बल्कि पुलिस की जीप पर रोड़ेबाजी कर दी.
भीड़ का बंधक बने थे तीन इंजीनियर
जिले के रीगा थाना क्षेत्र में बच्चा चोर का अफवाह किस कदर जड़ जमा चुका है, यह इस बात से समझा जा सकता है कि पिछले 10 दिनों के भीतर यहां आठ घटनाएं हो चुकी है.
नौ सितंबर 2019 को रीगा थाना क्षेत्र में दो घटनाएं हुई है. रामपुर गंगौली में ग्रामीणों की भीड़ ने मिथिलेश राय को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस से भी भीड़ ने दुर्व्यवहार किया. घटना को लेकर पुलिस अभी कुछ कार्रवाई करती, सोनार चौक पर उन्मादी भीड़ ने एयरटेल टावर कंपनी के तीन इंजीनियर को बच्चा चोर बताकर बंधक बना लिया और पिटाई कर दी. इसमें इंजीनियर योगेश्वर मिश्रा द्वारा थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.
इंजीनियर ने बताया कि वहां टावर में खराबी दूर करने वह दो अन्य सहयोगी के साथ पहुंचा था. इसी प्रकार सात सितंबर को भीड़ ने डुमरा थाना क्षेत्र के धोधना गांव में हिंदुस्तान यूनीलीवर कंपनी के तीन प्रचार कर्मियों को बंधक बनाकर पिटाई कर दी. तीनों पर बच्चा चोर होने का अफवाह फैलाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें