25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदारों से जुर्माना वसूला

रून्नीसैदपुर : मुख्य सचिव के निर्देशानुसार बुधवार की शाम रून्नीसैदपुर प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाया गया. इस दौरान दर्जनों दुकानों पर छापामारी की गयी. इस क्रम में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के व्यक्ति को तंबाकू उत्पादों की बिक्री को दंडनीय अपराध बताने वाले […]

रून्नीसैदपुर : मुख्य सचिव के निर्देशानुसार बुधवार की शाम रून्नीसैदपुर प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाया गया.

इस दौरान दर्जनों दुकानों पर छापामारी की गयी. इस क्रम में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के व्यक्ति को तंबाकू उत्पादों की बिक्री को दंडनीय अपराध बताने वाले पोस्टर सभी पान दुकानों पर चिपकाया गया. सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पाद विज्ञापन का प्रतिषेध व व्यापार एवं वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय व वितरण का विनियमन अधिनियम के तहत उल्लंघन करते पाये जाने वाले दुकानदारों से अर्थदंड का वसूल किया गया.

मौके पर जिला तंबाकू नियंत्रण पदाधिकारी गैर संचारी रोग पदाधिकारी डा सुनील कुमार सिंह, सहायक नरेंद्र कुमार व दारोगा बीरबल प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

पुपरी. सरकारी घोषणा के बाद बुधवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न दुकानों पर स्थानीय प्रशासन की ओर से तंबाकूयुक्त सामग्रियों की बिक्री के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया.

खास कर पॉलिथिन व गुटखा बेचे जाने वालों को कड़ी चेतावनी के साथ जुर्माने की वसूल की गयी. बताया गया कि इस दौरान 24 किलो पन्नी व 250 पीस गुटखा जब्त करने के साथ ही नौ हजार 100 रुपये बतौर जुर्माना वसूल किया गया.

छापेमारी टीम में बीडीओ रागिनी साहू, सीओ कृष्ण कुमार, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे. इससे दुकानदारों में हड़कंप मची हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें